कोहली की गैरमौजूद से टीम को पड़ता है काफी फर्क
शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जिस हिसाब से बैटिंग हो रही है उसे देखते हुए टीम का स्कोर लगभग 400 के आसपास रहेगा. खेले जा रहे टेस्ट मुकाबले में हर बल्लेबाज स्कोर कर रहा हैं. जिस हिसाब से सरफराज खेल रहे है उस देख के काफी अच्छा लग रहा है. वह काफी अच्छा खेल रहे हैं. विराट कोहली के टीम में मौजूद नहीं रहने से टीम को काफी फर्क तो पड़ता है पर उनकी जगह बाकी खिलाड़ियों को टीम से खेलने का मौका भी मिल रहा है. टेस्ट मुकाबले में कोई बल्लेबाज 150-200 रन स्कोर करता है तो उस चीज से भी टीम को काफी फर्क पड़ता है.
हम धोनी को हमेशा मिस करते हैं: गिल
फास्ट बॉलर्स ने जिस तरीके से बॉलिंग की है वो बड़ा फैक्टर रहा है. स्पिनर्स तो हमारे बेहतर कर ही रहे हैं. सिराज ने पिछले मैच में क्रूशियल चार विकेट निकाले थे उससे टीम को काफी मदद मिली थी, उम्मीद है वो और बेहतर करेंगे. यशस्वी जायसवाल कंसेशनल खिलाड़ी है, जिस तरीके से उन्होंने आठ मैच में दो दोहरा शतक बनाया है वह उनकी प्रतिभा को दिखाता है. मैंने तीन नंबर पर पहले भी बल्लेबाजी किया है. इस नंबर पर सिचुएशन के हिसाब से खेलना पड़ता है. बाहर से लोगों द्वारा बोले गए बातों से कोई भी फर्क नहीं पड़ रहा था मुझे मेरे एक्सपेक्टेशन पर खरा नहीं उतरने का मलाल था. उन्होंने आगे कहा खिलाड़ी वही होता है जो पिछले मैच से निकलकर अगले मैच पर जितना अच्छा से अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करें. पिछले मुकाबले में मैं जिस तरीके से आउट हुआ वह मेरे बस में नहीं था या मेरे साथ बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाज की भी गलती नहीं थी. सब कुछ इतना जल्दी-जल्दी में होता है कि कोई कुछ कर नहीं सकता मैं इस मैच में भी बेहतर करने की कोशिश करूंगा. रांची में धोनी के बगैर खेलने को लेकर उन्होंने कहा कि हम धोनी को हमेशा मिस करते हैं वह उसे फर्क नहीं पड़ता कि रांची में है या रांची के बाहर खेल रहे हैं.
अपने प्रदर्शन से नाराज हैं ओली पोप
उन्होंने बताया की दो हार के बावजूद टीम एकजुट होकर मैदान पर उतरेगी और आज अभ्यास सत्र अच्छा रहा है. रांची के आबो हवा के साथ टीम घुल मिल रही है. राजकोट में खेली गई दो पारियां टीम के लिए अच्छी नहीं रही लेकिन उससे उबरकर टीम इस मैच में दोबारा से मजबूती के साथ खड़ी उतरेगी. ओली पोप ने अपने निजी प्रदर्शन पर कहा कि भारत में पांच टेस्ट मैच खेलना आसान नहीं होता. मैं अपने निजी प्रदर्शन से जरूर निराश हूं, पर इस मैच के लिए और आने वाले मैचों के लिए तैयारी में लगा हुआ हूं. भारत में अश्विन और जडेजा को खेलना आसान नहीं होता है. वही सीरीज में भी दोनों ने घातक प्रदर्शन किया है और उनका सामना करने के लिए टीम अभ्यास कर रही है.
भारतीय स्पिनरों को मिलेगी पिच की खास मदद
बुधवार इंग्लैंड की टीम की ओर से बल्लेबाज ओली पोप ने जेएससीए स्टेडियम में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें उन्होंने टीम की तैयारियों पर बात की. ओली पॉप ने बताया कि पिछली दो हार के बाद इस मैच में टीम पूरी तैयारी के साथ उतरेगी. ये मैच खिलाड़ी अच्छे मानसिकता के साथ खेलेंगे. टीम ने पिच का जायजा लिया. पिच में काफी दरार है. रांची की पिच देखते हुए लगता है कि भारतीय टीम के स्पिनर को खास मदद मिलेगी क्योंकि पिच में काफी दरार है. वह आगे कहते हैं कि इस सीरीज में भारतीय टीम ने ज्यादा बाएं हाथ के गेंदबाजों को खिलाने पर ध्यान दिया. क्योंकि जिस तरह से जडेजा गेंदबाजी कर रहे हैं इंग्लैंड का खेलना कठिन दिखाई दे रहा है.