श्रीलंका ने ग्रुप ए में टॉप पर किया कब्जा
श्रीलंका ने ओमान के खिलाफ 10 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. इस जीत से श्रीलंका की टीम ने नेट रन रेट में बड़ा इजाफा करते हुए ग्रुप-बी की प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर कब्जा कर लिया है. श्रीलंका का नेट रन रेट 4.220 का है जो ग्रुप-बी की अन्य टीमों से काफी बेहतर है. वहीं आयरलैंड की टीम ने अब तक दो मैच खेले हैं और दोनों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. लेकिन आयरलैंड अपने अगले दो मैचों में जीत दर्ज करने में कामयाब रहती है तो समीकरण पूरी तरह से बदल सकते हैं.
पिच रिपोर्ट
बुलावायो एथलेटिक क्लब की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल है. पावरप्ले में गेंदबाजों को कुछ मदद मिल सकती है, लेकिन उसके बाद रन फ्लो को रोकना और नियमित अंतराल पर विकेट लेना चुनौतीपूर्ण हो सकता है. यहां टॉस जीतने वाली टीम दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना चाहेगी.
SL vs IRE Dream 11
कप्तान- दिमुथ करुणारत्ने
उपकप्तान- पथुम निसांका
विकेटकीपर- कुसल मेंडिस
बल्लेबाज- पॉल स्टर्लिंग, चैरिथ असलांका, हैरी टेक्टर
ऑलराउंडर- वानिंदु हसरंगा, जॉर्ज डॉकरेल
गेंदबाज- जोशुआ लिटिल, महेश थीक्षाना, दुष्मंथा चमीरा
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
श्रीलंका: दिमुथ करुणारत्ने, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, लाहिरू कुमारा/मथीशा पथिराना, महेश थीक्षाना
आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग, एंडी मैकब्राइन, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, ग्राहम ह्यूम, जोशुआ लिटिल, बेंजामिन व्हाइट
Also Read: MS Dhoni: घुटने की सर्जरी के बाद कुत्तों के साथ खेलते दिखे ‘कैप्टन कूल’, बेटी जीवा भी आईं नजर, देखें VIDEO
डिस्क्लेमर – ड्रीम11 पर टीम बनाना और खेलना आसान है, इसलिए इसकी आदत भी लग सकती है. इसमें वित्तीय जोखिम भी शामिल है इसलिए आप अपनी जिम्मेदारी पर ही खेलें. हम कभी भी ऐसे खेलों को प्रोत्साहित नहीं करते हैं. इस लेख काे यहां प्रकाशित करने का मकसद आपको केवल जानकारियों से अपडेट रखना है.