भारतीय क्रिकेट टीम और फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. दरअसल, पिछले साल कार हादसे का शिकार हुए भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत तेजी से रिकवर हो रहे हैं. अब उनकी रिकवरी और भारतीय टीम में वापसी को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पंत की वापसी पर अपडेट देते हुए कहा कि वह तेजी से रिकवरी कर रहे हैं और नेट्स पर बैटिंग के साथ-साथ विकेटकीपिंग की प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सूत्र ने इन्साइडस्पोर्ट से बातचीत करते हुए बताया कि ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ 2024 में होने वाले टूर पर भारतीय टीम के साथ नजर आ सकते हैं. बीसीसीआई सूत्र ने कहा कि शायद, पंत के लिए एक वास्तविक लक्ष्य अगले साल जनवरी-फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की घरेलू श्रृंखला होगी.
ऋषभ पंत ने भारतीय टीम के लिए आखिरी मुकाबला दिसंबर 2022 में खेला था. ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अगर पंत वापसी करते हैं तो एक साल के लंबे इंतजार के बाद उनकी वापसी होगी.
ऋषभ पंत फिलहाल बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिहैब कर रहे हैं. उनकी तेजी से रिकवरी को देख फैंस काफी खुश हैं. बीसीसीआई पंत को वनडे वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया में शामिल करना चाहता है. हालांकि माना जा रहा है कि इतनी जल्दबाजी पंत के रिकवरी को देखते हुए ठीक नहीं है. ऐसे में वर्ल्ड कप के दौरान पंत की जगह पर ईशान किशन या केएल राहुल बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
आपको बता दें कि ऋषभ पंत पिछले साल दिसंबर, 2022 में गंभीर कार हादसे का शिकार हो गए थे. पंत उस दिन दिल्ली से अपने घर रूड़की जा रहे थे. पंत को इस हादसे के बाद कई सर्जरी से गुजरना पड़ा था. एक्सीडेंट में चोट के बाद यही लग रहा था कि पंत की क्रिकेट के मैदान पर वापसी अब काफी मुश्किल है. हालांकि पंत ने हिम्मत नहीं हारी और तेजी से रिकवरी पर ध्यान दिया.पंत ने अपनी इच्छाशक्ति के दमपर ही फिर से मैदान पर लौट प्रैक्टिस शुरू कर दिया है.
BCCI सिराज पर ध्यान दे वरना… आरपी सिंह ने इंग्लैंड सीरीज के बाद दे दी चेतावनी
जसप्रीत बुमराह के ऊपर BCCI की नजर टेढ़ी! गंभीर के इस पसंदीदा नियम से बढ़ेगी मुश्किल
‘रोहित शर्मा कब तक रहेंगे? शुभमन गिल तैयार हैं’, वनडे कप्तानी को लेकर मोहम्मद कैफ का दावा
कुत्ता, बिल्ली या सांप नहीं, लॉर्ड्स में पहुंची लोमड़ी, पूरे मैदान में लगाया चक्कर, देखें वीडियो