IND vs PAK: एशिया कप से पहले फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, HD में फ्री में देख सकेंगे भारत-पाकिस्तान मैच

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 का 30 अगस्त से आगाज होने जा रहा है. भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को होने वाले महामुकाबले का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. टीम इंडिया के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. भारतीय फैंस अब एशिया कप के सभी मैच फ्री में और एचडी में देख सकेंगे.

By Sanjeet Kumar | August 30, 2023 2:59 PM
an image

India vs Pakistan Asia Cup 2023 Free Live Streaming: एशिया कप 2023 की शुरुआत आज (30 अगस्त) से होने जा रही है. पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं फैंस को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले का इंतजार है.

भारत-पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला 2 सितंबर को कैंडी में खेला जाएगा. इससे पहले भारतीय फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. भारतीय फैंस अब एशिया कप के सभी मैच फ्री में और एचडी में देख सकेंगे. वे मोबाइल के साथ-साथ अब टीवी पर भी फ्री में मैच देख पाएंगे.

दरअसल, भारत-पाकिस्तान मैच से पहले दूरदर्शन ने बड़ी घोषणा की है. भारतीय फैंस डीडी स्पोर्ट्स के एचडी चैनल पर एशिया कप के सभी मैच फ्री में देख पाएंगे. इसके लिए उन्हें एक भी रुपया चुकाने की जरूरत नहीं है. इससे पहले डीडी स्पोर्ट्स एचडी नहीं था. लेकिन एशिया कप से इसकी शुरुआत हो रही है. यह टीम इंडिया के फैंस के बड़े तोहफे से कम नहीं हैं.

इससे पहले हॉटस्टार ने मोबाइल पर फ्री में एशिया कप दिखाने की घोषणा की थी. भारत और पाकिस्तान के महामुकाबले का लुत्फ आप डिजनी प्लस हॉटस्टार नेटवर्क पर फ्री में उठा सकते हैं. बता दें कि हॉटस्टार पर एशिया कप 2023 के मैच देखने के लिए आपको सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं पड़ेगी.

आपको बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया एशिया कप में अपने सभी श्रीलंका में खेलेगी. टीम बुधवार को श्रीलंका के लिए रवाना हुई. भारत का पहला मैच शनिवार को पल्लेकल में पाकिस्तान से होगा. भारत का दूसरा मैच सोमवार को नेपाल के खिलाफ है. यह मुकाबला भी पल्लेकल में खेला जाएगा.

एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन (रिजर्व)

एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान टीम : बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, इमाम-उल-हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, सऊद शकील, तय्यब ताहिर (रिजर्व).

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version