Home Badi Khabar SL vs WI Test: धनंजय डिसिल्वा के शतक के बाद स्पिनरों का जलवा, श्रीलंका ने वेस्टइंडीज का सूपड़ा किया साफ

SL vs WI Test: धनंजय डिसिल्वा के शतक के बाद स्पिनरों का जलवा, श्रीलंका ने वेस्टइंडीज का सूपड़ा किया साफ

0
SL vs WI Test: धनंजय डिसिल्वा के शतक के बाद स्पिनरों का जलवा, श्रीलंका ने वेस्टइंडीज का सूपड़ा किया साफ
Galle: Sri Lankan bowler Ramesh Mendis, left, celebrates the wicket of West Indies batsman Shai Hope with teammates during the fifth day of the second test cricket match between Sri Lanka and West Indies in Galle, Sri Lanka, Friday, Dec. 3, 2021.AP/PTI(AP12_03_2021_000091A)

गॉल : श्रीलंका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया है. श्रीलंका के मध्यक्रम के बल्लेबाज धनंजय डिसिल्वा के नाबाद शतक से वेस्टइंडीज के सामने मुश्किल लक्ष्य रखने वाले श्रीलंका ने लसिथ इम्बुलदेनिया और रमेश मेंडिस के पांच-पांच विकेट की मदद से शुक्रवार को यहां दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में 164 रन से जीत दर्ज की.

मैन ऑफ द मैच धनंजय डिसिल्वा ने नाबाद 155 रन बनाये जिससे श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी नौ विकेट पर 345 रन पर समाप्त घोषित करके वेस्टइंडीज के सामने 297 रन का लक्ष्य रखा. वेस्टइंडीज का स्कोर एक समय एक विकेट पर 65 रन था लेकिन आखिर में उसकी टीम 132 रन पर आउट हो गयी.

Also Read: धोनी ने जब लगाई श्रीलंका की वाट, पस्त हो गई थी लंका सेना, देखें वह धमाकेदार पारी

वेस्टइंडीज के केवल चार बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें नक्रुमाह बोनर ने 44 और जरमाइन ब्लैकवुड ने 36 रन बनाये. बायें हाथ के स्पिनर इम्बुलदेनिया ने 35 रन देकर और ऑफ स्पिनर मेंडिस ने 65 रन देकर पांच-पांच विकेट लिये. मेंडिस ने पहली पारी में 70 रन देकर छह विकेट लिए थे. इस तरह से उन्होंने मैच में 11 विकेट लिए.

उन्हें श्रृंखला का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया. वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में भी अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाई थी. उसका स्कोर एक समय दो विकेट पर 166 रन था लेकिन उसकी पूरी टीम 253 रन पर आउट हो गयी और उसे 49 रन की बढ़त हासिल हुई थी.

Also Read: श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका को पहले टेस्ट में 187 रन से हराया, कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने कही यह बात

श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 204 रन बनाये थे. श्रीलंका ने गॉल में ही खेले गये पहले टेस्ट मैच में 187 रन से जीत दर्ज की थी. यह श्रृंखला विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा थी जिसमें श्रीलंका ने 24 अंक हासिल किये.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version