Home Badi Khabar Jharkhand news: अवैध पत्थर खनन को लेकर पाकुड़ में खनन टास्क फोर्स की बड़ी कार्रवाई, 3 लोगों पर होगी FIR

Jharkhand news: अवैध पत्थर खनन को लेकर पाकुड़ में खनन टास्क फोर्स की बड़ी कार्रवाई, 3 लोगों पर होगी FIR

0
Jharkhand news: अवैध पत्थर खनन को लेकर पाकुड़ में खनन टास्क फोर्स की बड़ी कार्रवाई, 3 लोगों पर होगी FIR

Jharkhand news: पाकुड़ जिले में अवैध तरीके से चल रहे पत्थर खनन को लेकर शुक्रवार को जिला टास्क फोर्स ने अनुमंडल पदाधिकारी पंकज कुमार साव के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई की है. सदर प्रखंड के मालपहाड़ी ओपी थाना क्षेत्र के सुंदरापहाड़ी गांव में संचालित पत्थर खनन पर कार्रवाई की गई है. कार्रवाई पत्थर व्यवसायी महबूल शेख, हसीबुल शेख और यार मोहम्मद के द्वारा संचालित पत्थर खदान में की गई है. कार्रवाई के बाद जिला खनन पदाधिकारी के द्वारा मालपहाड़ी ओपी थाना में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है. इस घटना के बाद अवैध पत्थर खनन व्यवसायियों में हड़कंप मच गया है.

भारी मात्रा में मशीन और अवैध विस्फोटक जब्त

मालपहाड़ी खनन क्षेत्र स्थित सुंदरापहाड़ी गांव में मुख्य सड़क के ठीक बगल में स्थित पत्थर खदान में अवैध तरीके से पत्थर का खनन किया जा रहा था. इसकी सूचना पर जिला खनन टास्क फोर्स ने कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में एक पोकलेन मशीन, 7 टैक्टर, 5 ड्रील मशीन और एक कंप्रेशर मशीन जब्त किया गया है. वहीं, मौके पर टास्क फोर्स ने 306 पीस जिलेटिन और 280 पीस डेटोनेटर बरामद किया गया है. साथ ही पत्थर खनन में इस्तेमाल होने वाले अन्य सामानों को भी जब्त किया गया है.

पत्थर माफिया सरकारी संपत्ति को भी पहुंचा रहे हैं नुकसान

सुंदरापहाड़ी में हुई छापेमारी के बाद जिला प्रशासन के द्वारा सार्वजनिक संपत्ति क्षतिपूरक कानून की धारा के तहत भी मामला दर्ज किया जा रहा है. पत्थर माफियाओं के द्वारा पत्थर खनन के लिए PWD की मुख्य सड़क को नुकसान पहुंचाया गया है. सड़क से बिल्कुल सटे ही पत्थर का खनन किया गया है.

Also Read: गढ़वा के पशु कारोबारियों से गुमला में लूटपाट कर भाग रहे 10 अपराधी गिरफ्तार, नक्सली वर्दी और हथियार बरामद

वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पत्थर माफियाओं ने गोचर भूमि में बेतहाशा पत्थर का खनन किया है. यदि इस मामलें में वृहद जांच होती है, तो सूचना की सत्यता का पता चल सकता है और यदि जानकारी सही पायी जाती है, तो फिर यह गंभीर बात होगी कि पत्थर माफियाओं के द्वारा गोचर भूमि का भी इस्तेमाल अवैध पत्थर खनन के लिए किया जा रहा है.

क्या कहते हैं एसडीओ

एसडीओ पंकज कुमार साव ने बताया कि सुंदरपहाड़ी मौजा में अवैध पत्थर खनन के खिलाफ कार्रवाई की गई है. अवैध पत्थर खदान से एक पोकलेन मशीन, 7 टैक्टर, 5 ड्रील मशीन, एक कंप्रेशर मशीन जब्त किया गया है. वहीं, मौके पर टास्क फोर्स ने 306 पीस जिलेटिन और 280 पीस डेटोनेटर बरामद किया गया है.

अवैध पत्थर खनन को लेकर पत्थर व्यवसायी महबूल शेख, हसीबुल शेख और यार मोहम्मद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है. उन्होंने बताया कि इनके खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति क्षतिपूरक कानून की धारा के तहत भी मामला दर्ज किया जायेगा. इनके द्वारा PWD की मुख्य सड़क को नुकसान भी पहुंचाया गया है.

Also Read: विश्व दिव्यांग दिवस: लोहरदगा के करीब 3600 दिव्यांगजनों को मिल रही पेंशन, जानें झारखंड में इनकी संख्या
कौन-कौन थे कार्रवाई में शामिल

अवैध पत्थर खदान संचालन के खिलाफ कार्रवाई जिला टास्क फोर्स के द्वारा किया गया. जिसका नेतृत्व एसडीओ पंकज कुमार साव कर रहे थे. वहीं, टीम में डीएमओ प्रदीप कुमार, डीएसपी वैद्यनाथ प्रसाद, माइनिंग इंस्पेक्टर पिंटु कुमार और मालपहाड़ी ओपी थाना की पुलिस और अन्य कर्मी शामिल थे. टास्क फोर्स की इस कार्रवाई से जिले में अवैध पत्थर खदान संचालकों में हड़कंप मच गया है.

रिपोर्ट: रमेश भगत, पाकुड़.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version