100 टेस्ट खेलने वाले छठे श्रीलंकाई खिलाड़ी बनेंगे एंजेलो मैथ्यूज

Sri Lanka vs Pakistan पिछले दो साल में मैथ्यूज सीमित ओवरों की टीम में अपना स्थान खो चुके हैं लेकिन टेस्ट टीम में प्रमुख खिलाड़ी हैं. उन्होंने मई में बांग्लादेश के खिलाफ 199 और 145 रन की पारियां खेली और 7000 टेस्ट रन पूरे करने की दहलीज पर हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2022 12:05 PM
an image

पाकिस्तान के खिलाफ 22 वर्ष की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले एंजेलो मैथ्यूज तेरह साल बाद सौ टेस्ट खेलने वाले छठे श्रीलंकाई क्रिकेटर बनने जा रहे हैं. उन्होंने पहला टेस्ट भी इसी मैदान पर इसी टीम के खिलाफ खेला था. पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट रविवार से शुरू होगा.

Also Read: पाकिस्तान: इमरान खान को बड़ा झटका, शहबाज शरीफ के बेटे हमजा फिर से बने पंजाब के मुख्यमंत्री

मैथ्यूज टेस्ट के प्रमुख खिलाड़ी

पिछले दो साल में मैथ्यूज सीमित ओवरों की टीम में अपना स्थान खो चुके हैं लेकिन टेस्ट टीम में प्रमुख खिलाड़ी हैं. उन्होंने मई में बांग्लादेश के खिलाफ 199 और 145 रन की पारियां खेली और 7000 टेस्ट रन पूरे करने की दहलीज पर हैं. उन्होंने कहा , जिम्मी एंडरसन मेरी प्रेरणा हैं जो 40 वर्ष की उम्र मे भी इतना अच्छा खेल रहे हैं. मेरे भीतर भी अभी कुछ साल का क्रिकेट बचा है. उम्र मात्र एक आंकड़ा है और मैं अपनी फिटनेस पर मेहनत करूंगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version