Danushka Gunathilaka को दोहरा झटका, जमानत याचिका खारिज होने के बाद, बोर्ड ने सभी फॉर्मेट से किया बाहर

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने दनुष्का गुणथिलका को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से ससपेंड करने का फैसला लिया है. गुणथिलका को ऑस्ट्रेलिया में एक महिला के यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

By Sanjeet Kumar | November 7, 2022 2:35 PM
an image

टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के दौरान एक महिला के साथ दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार श्रीलंकाई क्रिकेटर दनुष्का गुणथिलका की मुश्कीलें बढ़ गई हैं. सोमवार को एक तरफ सिडनी कोर्ट ने उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया तो दूसरी तरफ उन्हें श्रीलंकाई नेशनल क्रिकेट टीम से निलंबित कर दिया गया है. बता दें कि दो नवंबर को एक महिला के कथित यौन उत्पीड़न के मामले की जांच के बाद यह कार्रवाई की गई.

कोर्ट ने जमानत देने से किया इनकार 

दरअसल, गुणथिलका को दुष्कर्म के आरोप में रविवार को तड़के गिरफ्तार करने को बाद सोमवार को एक स्थानीय अदालत में एक वीडियो लिंक के जरिए उन्हें जमानत के लिए पेश किया गया. ‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ की रिपोर्ट के अनुसार सुनवाई में वर्चुअल उपस्थिति के दौरान गुणथिलका को हथकड़ी पहनाई गई थी. उसने सफेद रंग की टीशर्ट और नीली जींस पहन रखी थी. रिपोर्ट के अनुसार उसके वकील ने सुनवाई के दौरान जमानत की अर्जी दी थी लेकिन मजिस्ट्रेट ने जमानत देने से इंकार कर दिया. श्रीलंका की टीम शनिवार को टी20 विश्व कप से बाहर होने के बाद गुणथिलका के बिना स्वदेश रवाना हो गई. गुणथिलका पहले दौर में नामीबिया के खिलाफ खेला था और वह खाता खोले बिना आउट हो गया था. इसके बाद वह चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गया था.


सभी फॉर्मेट से संसपेड हुए गुणथिलका

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने दनुष्का गुणथिलका को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से ससपेंड करने का फैसला लिया. अब गुणथिलका को ऑस्ट्रेलिया में एक महिला के यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किए जाने और आरोपित किए जाने के बाद किसी भी चयन के लिए उन पर विचार नहीं किया जाएगा. बोर्ड ने बयान में यह भी कहा गया है कि श्रीलंका क्रिकेट फौरन इस आरोप की जांच करने के लिए आवश्यक कदम उठाएगा और ऑस्ट्रेलियाई कोर्ट में चल रहे इस मामले में अगर खिलाड़ी दोषी पाया जाता है तो उसे दंडित भी किया जाएगा. बता दें कि श्रीलंकाई टीम ने सुपर 12 चरण के लिये क्वालीफाई किया लेकिन गुप 1 में चौथे स्थान पर रह कर टूर्नामेंट से बाहर हो गई.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version