कभी चीते की तरह दहाड़े, कभी रोते रहे पर टीम से हुए बाहर; भारत से हार नहीं पची और स्मिथ ने ODI को कहा- अलविदा

Steve Smith Retirement: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को एक पोस्ट शेयर कर स्टीव स्मिथ के रिटायरमेंट की जानकारी दी. हालांकि, वह टेस्ट क्रिकेट में खेलते नजर आएंगे.

By Shashank Baranwal | March 5, 2025 2:40 PM
an image

Steve Smith Retirement: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को एक पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी. हालांकि, टेस्ट फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आएंगे, जबकि T20I फॉर्मेट से काफी लंबे समय से बाहर चल रहे हैं. मंगलवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने 4 विकेट से कंगारुओं को पटखनी दी थी, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया का चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने का सपना टूट गया.

यह भी पढ़ें- Video: ड्रेसिंग रूम में जहां बैठे थे गंभीर, हार्दिक ने वहीं जड़ दिया छक्का; कुर्सी छोड़…

यह भी पढ़ें- कोहली के नीचे दब गई इस क्रिकेटर की पारी, ये ना होते तो सेमीफाइनल ना जीत पाता भारत!

12 महीने के लिए लगा बैन

साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन में टेस्ट सीरीज खेली जा रही थी. इस दौरान तीसरे टेस्ट मुकाबले के तीसेर दिन कैमरन बेनक्रॉफ्ट गेंद पर कुछ करते हुए स्क्रीन पर दिखाई दिए थे, जिसके बाद टीम के आसपास खिलाड़ियों की भीड़ जमा हो गई. इस दौरान टीम की कप्तानी कर रहे स्टीव स्मिथ और उपकप्तान डेविड वॉर्नर फील्ड अंपायर से बातचीत करते हुए देखे गए थे. बाद में पता चला कि बैनक्रॉफ्टट के सैंड पेपर लेकर गेंद पर घिलड़ रहे थे. इसके बाद वॉर्नर और स्मिथ पर 1 साल और बेनक्रॉफ्ट पर 6 महीने के लिए बैन लगा था. बैन के बाद, स्टीव स्मिथ ने सिडनी में एक भावुक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसे देखकर हर क्रिकेट प्रेमी की आंखें नम हो गईं. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्मिथ अपनी भावनाओं को रोक नहीं सके और फूट-फूटकर रोने लगे थे.

स्मिथ का वनडे क्रिकेट करियर

स्टीव स्मिथ ने साल 2010 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था. स्मिथ ने क्रिकेट करियर में कुल 170 वनडे मुकाबले खेले, जिसमें 86.97 के स्ट्राइक रेट और 43 के औसत से कुल 5800 रन बनाए हैं. इस दौरान स्मिथ के नाम 35 अर्धशतकीय और 12 शतकीय पारी दर्ज हैं, जबकि उनका सर्वश्रेष्ठ पारी 164 रन की है. वहीं गेंदबाजी की बात करें, तो स्मिथ ने 170 मैचों में कुल 28 विकेट हासिल किए हैं, जिसमें 16 रन देकर 3 विकेट हासिल किए हैं.

64 मैचों में की कप्तानी

चैंपियंस ट्रॉफी में कप्तानी करने वाले स्टीव स्मिथ 2015 विश्व कप और 2023 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रह चुके हैं. उन्हें 2015 में वनडे टीम के रेगुलर कप्तानी की कमान सौंपी गई थी और वनडे में कुल 64 मैचों में टीम की कप्तानी की. इस दौरान उनकी जीत का प्रतिशत 50 फीसदी रहा है. साल 2023-24 में पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम को 3-0 से जिताया था.

सर्वाधिक शतक जड़ने वाले लिस्ट में 6ठें नंबर पर

स्टीव स्मिथ ने वनडे क्रिकेट में कुल 12 शतकीय पारी खेले हैं. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में उनका नाम 6वें नंबर है. इस लिस्ट में पहले नंबर पर रिकी पोंटिंग हैं, उन्होंने कुल 374 मैचों में कुल 29 शतक लगाए हैं, जबकि दूसरे नंबर पर डेविड वॉर्नर का नाम दर्ज है. वॉर्नर ने 161 मैचों में कुल 22 शतक जड़े हैं.

खिलाड़ीमैच10050स्ट्राइक रेट
रिकी पोंटिंग374298280.19
डेविड वॉर्नर161223397.26
मार्क वॉ244185076.90
एरोन फिंच146173087.73
एडम गिलक्रिस्ट286165596.89
स्टीव स्मिथ170123586.96
मैथ्यू हेडन160103678.98

भारत के खिलाफ खेली 73 रनों की पारी

35 साल के स्टीव स्मिथ को पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में टीम की कमान सौंपी गई थी. चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम को 3 में से सिर्फ 1 मैच खेलने को मिला था, जिसमें टीम ने जीत दर्ज की थी. बाकी दोनों मैच बारिश की वजह से धुल गए थे. सेमीफाइनल मुकाबले में स्मिथ ने कप्तानी पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 96 गेंदों पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 73 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी.

संन्यास के बाद दिया ये बयान

स्मिथ ने बुधवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जारी बयान में कहा था कि “यह एक शानदार सफर रहा है और मैंने इसके हर पल का लुत्फ उठाया है.” “बहुत सारे शानदार पल और बेहतरीन यादें रही हैं. दो विश्व कप जीतना एक शानदार उपलब्धि थी, साथ ही इस सफर में कई शानदार टीम साथियों ने भी हिस्सा लिया.”

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus: हार्दिक के छक्के पर खुशी से उछल पड़ी गर्लफ्रेंड जैस्मीन वालिया! सोशल मीडिया पर वायरल हुआ रिएक्शन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version