भारत ने मैच के पांचवें दिन 35 रन का बचाव किया. टीम इंडिया ने ओवरकास्ट कंडीशंस में न्यू इंडिया की ताकत का इजहार करते हुए इंग्लैंड के चारों विकेट ढेर कर दिए और 6 रन से मुकबला जीत लिया. टीम इंडिया के खिलाड़ी तो जश्न में डूबे ही थे, कमेंट्री बॉक्स में भी शानदार नजारा देखने को मिला. सुनील गावस्कर के जश्न का एक और खास कारण उनकी ‘लकी जैकेट’ भी रही. गावस्कर ने कमेंट्री करते हुए जोर से कहा, “लकी जैकेट, लकी जैकेट!”. उनके चेहरे की खुशी देखते ही बन रही थी.
दरअसल, यही जैकेट उन्होंने 2021 में गाबा टेस्ट जीत के समय भी पहनी थी. चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद उन्होंने कप्तान शुभमन गिल से मजाकिया अंदाज में कहा भी था कि अगले दिन ‘लकी जैकेट’ पहनेंगे और टीम की जीत की दुआ करेंगे. और हुआ भी वही भारत ने जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया. इंटरनेट पर उनका यह वीडियो वायरल हो गया. देखें-
सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हुआ. इसमें सुनील गावस्कर मेरे देश की धरती सोना उगले गाने पर साथी भारतीयों के साथ चहकते हुए दिखे. उनके साथ चेतेश्वर पुजारा और अन्य लोग भी मौजूद थे. बात तो सच ही है, इंग्लैंड में जीत की बात ही कुछ और है. इंग्लैंड की धरती पर यह गीत सुनकर भारतीय समर्थक झूम उठे और सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो भी तेजी से वायरल हो गया.
यह टेस्ट क्रिकेट में रनों के लिहाज से भारत की अब तक की सबसे करीबी जीत है. इससे पहले 2004 में मुंबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 13 रन से जीत भारत का सबसे छोटा अंतर था. इस सीरीज में टीम इंडिया ने कुल 3,809 रन बनाए, जो पांच मैचों की किसी भी टेस्ट सीरीज में किसी टीम द्वारा बनाया गया अब तक का सर्वाधिक स्कोर है. भारत के बल्लेबाजों ने भी कमाल का प्रदर्शन करते हुए सबसे ज्यादा 12 शतक जड़े, जबकि मोहम्मद सिराज इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. कुल मिलाकर शुभमन गिल की अगुवाई में भारत ने शानदार शुरुआत की है.
ये भी पढ़ें:-
डीएसपी सिराज को Google का सैल्यूट, ओवल टेस्ट के बाद Believe पर छाए ‘मियां भाई’
बैजबॉल! छोटी टीमों के सामने शेर, तो इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के आगे भीगी बिल्ली, आंकड़े देखकर आप भी यही कहेंगे
‘जब उसने अंंतिम विकेट लिया…’ हार के बाद बिखरे मैकुलम, लेकिन सिराज के लिए कह गए ये बड़ी बात