कप्तान की रेस में गिल, अय्यर और पंत में कौन सबसे बड़ा दावेदार? सुनील गावस्कर ने लिया इसका नाम

Sunil Gavaskar on Indian Test Team Captain: रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट से संन्यास के बाद भारत को नए कप्तान की जरूरत है. सुनील गावस्कर का मानना है कि आईपीएल भावी कप्तानों को तैयार करने का सही मंच है, जहां शुभमन गिल, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर पर नजर है. उन्होंने इन तीनों में से एक खिलाड़ी को बाकी दो से बेहतर बताया.

By Anant Narayan Shukla | May 17, 2025 9:30 AM
an image

Sunil Gavaskar on Indian Test Team Captain: भारत के इंग्लैंड दौरे से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया, जिससे टीम इंडिया में कप्तान और अनुभव दोनों की जगह खाली हो गई है. पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना ​​है कि आईपीएल भविष्य के भारतीय कप्तानों की ट्रेनिंग के लिए बिलकुल सही मैदान है. यह शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों को शीर्ष स्तर पर पहुंचने से पहले जरूरी अनुभव प्रदान कर रहा है. रोहित शर्मा के संन्यास के बाद गुजरात टाइटन्स के कप्तान गिल इंग्लैंड के टेस्ट दौरे पर भारत की कप्तानी कर सकते हैं और ऋषभ पंत उप कप्तान हो सकते हैं. गावस्कर ने कहा कि गिल के अलावा अन्य संभावित कप्तान जैसे पंत तथा श्रेयस अय्यर को तैयार होने में कम से कम दो साल लगेंगे.

‘स्टार स्पोर्ट्स प्रेस रूम’ में गावस्कर सवालों का जवाब देते हुए कहा, ‘‘हमारे सुपर कप्तान (एमएस धोनी, रोहित, विराट) के स्तर तक पहुंचने के लिए भविष्य के कप्तानों को तैयार करने में दो साल लगेंगे. इन सभी ने कप्तानी के लिए अलग दृष्टिकोण अपनाया है.’’ पंत इस समय लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी कर रहे हैं जबकि अय्यर इस आईपीएल में पंजाब किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं.

गावस्कर ने कहा, ‘‘जब आप गिल, अय्यर और पंत को देखते हैं जो भारतीय कप्तानी के तीन मुख्य दावेदार हैं तो आप तीनों (धोनी, रोहित, विराट) का एक मिश्रण देखते हैं. गिल शायद अधिक प्रतिस्पर्धी हैं क्योंकि जब भी कोई फैसला होता है तो वह तुरंत अंपायर से पूछते हैं. वह शायद इनमें ज्यादा ही शामिल होते हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि पंत स्टंप के पीछे होते हैं और वह भी इन सभी मैदानी फैसलों में अच्छी तरह शामिल होते हैं. अय्यर भी शानदार रहे हैं. इन तीनों ने सकारात्मक तरीके से कप्तानी की है.’’ भारतीय कप्तान ने आगे कहा, ‘‘एक कप्तान के तौर पर आपको सबसे ज्यादा अनुभव टी20 के दबाव से होता है. यह कप्तानी के लिए सबसे अच्छा ट्रेनिंग मैदान है. ’’

इसी कार्यक्रम में भारत के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने राष्ट्रीय टीम की कप्तानी संभालने से पहले बतौर कप्तान आईपीएल जीतने की अहमियत की बात की. उन्होंने कहा, ‘‘युवा खिलाड़ी इन दिनों काफी अलग तरह से सोचते हैं. गिल आईपीएल ट्रॉफी जीतने के लिए प्रयासरत हैं. अगर वह आईपीएल में जीतने के बाद टेस्ट में टीम की अगुआई करेंगे तो वह सिर्फ अच्छा प्रदर्शन नहीं करेंगे बल्कि उन्हें ड्रेसिंग रूम में काफी सम्मान भी मिलेगा. ’’

रैना ने कहा, ‘‘रजत पाटीदार भी अच्छी कप्तानी कर रहे हैं. हालांकि उन्होंने ज्यादा कप्तानी नहीं की है, लेकिन वह बहुत शांत है. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘अब विराट या रोहित नहीं हैं, ये विपक्षी टीम की आंखों में आंखें डालकर उन्हें दबाव में डाल देते थे. यह ऊर्जा, जज्बे और हाव भाव से झलकता है. शुभमन में यह सब है. हार्दिक पांड्या में भी यह सब मौजूद है. ’’

आईपीएल 2025 दस दिन के सस्पेंश के बाद शनिवार, 17 से शुरू हो रहा है. इसके बाद भारतीय ए टीम के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत हो जाएगी, जहां 30 मई से वह इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलेगी. दूसरा मैच 6 जून से होगा. इंडिया ए का आखिरी अभ्यास मैच भारतीय सीनियर टीम के खिलाफ होगा, हालांकि टीम की घोषणा नहीं की गई, बहुत संभव है कि BCCI 23 मई तक इसका ऐलान कर दे. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की शुरुआत 20 जून से हेडिंग्ले ओवल में होने वाले पहले टेस्ट मैच से होगी.    

भाषा के इनपुट के साथ.

गिलक्रिस्ट ने चुनी ऑल टाइम IPL इलेवन, विराट कोहली को नहीं दी जगह, इन्हें बनाया कप्तान

ये क्या है? रोहित शर्मा ने छोटे भाई को सबके सामने लगाई डांट, इस बात पर आया हिटमैन को गुस्सा

कप्तान बने तो बुमराह को खो देंगे…, रवि शास्त्री की सलाह; इन दो खिलाड़ियों पर दांव लगाए BCCI

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version