MS Dhoni IPL Future: आईपीएल से धोनी लेंगे संन्यास? रैना ने खोला राज
MS Dhoni IPL Future: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है, जिससे टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. इस बीच, महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं.
By Aman Kumar Pandey | April 30, 2025 10:40 AM
MS Dhoni IPL Future: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. 9 मैचों में सिर्फ 2 जीत और 7 हार के साथ टीम इस सीजन प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. यह लगातार दूसरा साल है जब सीएसके की टीम टॉप-4 में जगह नहीं बना पाई. टीम के इस खराब प्रदर्शन के साथ-साथ एक और चर्चा जो हर सीजन की तरह इस बार भी जोरों पर है, वो है महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास को लेकर.
हर बार की तरह इस बार भी जैसे ही आईपीएल शुरू हुआ, अटकलें तेज हो गईं कि क्या यह धोनी का आखिरी आईपीएल होगा? 42 वर्षीय धोनी की उम्र और गिरता प्रदर्शन इस चर्चा को और हवा दे रहे हैं. इस सीजन अब तक धोनी ने 9 मैचों में केवल 140 रन बनाए हैं, वो भी 28 की औसत से. उनका सर्वाधिक स्कोर सिर्फ 30 रन रहा है. इस आंकड़े ने उनके फैंस को निराश जरूर किया है.
रैना ने क्या बताया? (Suresh Raina)
लेकिन इस बीच धोनी के सबसे करीबी साथी रहे सुरेश रैना ने इन अफवाहों को विराम देने की कोशिश की है. रैना ने अपने यूट्यूब चैनल पर जतिन सप्रू के साथ बातचीत में साफ-साफ कहा कि धोनी अभी संन्यास लेने के मूड में नहीं हैं और वे आईपीएल 2026 में भी खेलते नजर आएंगे. रैना के इस बयान से उन लाखों फैंस को राहत मिली है जो धोनी को मैदान पर खेलते हुए और ज्यादा देखना चाहते हैं.
सुरेश रैना ने सिर्फ धोनी के भविष्य को लेकर ही नहीं, बल्कि टीम मैनेजमेंट की रणनीति पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि इस बार के मिनी ऑक्शन में धोनी की कोई भूमिका नहीं थी, और मैनेजमेंट ने कुछ अहम खिलाड़ियों को खरीदने में चूक की, जिसका असर टीम के प्रदर्शन पर साफ नजर आ रहा है.
अब जबकि चेन्नई सुपर किंग्स का सफर लगभग खत्म हो चुका है, टीम बचे हुए 5 मुकाबलों में सम्मान बचाने के लिए खेलेगी. वहीं, धोनी के फैंस इस बात से जरूर खुश होंगे कि ‘थाला’ का सफर अभी खत्म नहीं हुआ है, और वे अगले साल भी पीली जर्सी में नजर आएंगे.