Suryakumar Yadav: किससे डर रहा भारतीय टीम का यह कप्तान? सोशल मीडिया पर डाला पोस्ट किया डिलीट

Suryakumar Yadav: सोशल मीडिया पर 'ऑरा फार्मिंग' डांस ट्रेंड ने मचाया धमाल. इंडोनेशिया के 11 साल के रेयान अर्कान के डांस मूव्स ने दुनियाभर में तहलका मचा दिया है. वायरल क्लिप में नाव पर खड़े होकर उनका डांस देखते ही बनता है. इस ट्रेंड में अब भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव भी शामिल हो गए, जिन्होंने महिला क्रिकेटर श्रेयंका पाटिल के साथ एक मजेदार वीडियो शेयर किया. हालांकि कुछ ही देर में उन्होंने इसे डिलीट भी कर दिया.

By Aditya Kumar Varshney | July 25, 2025 8:56 PM
an image

Suryakumar Yadav: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक अनोखा और मजेदार डांस ट्रेंड “ऑरा फार्मिंग” (Aura Farming) जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है. इसकी शुरुआत एक वायरल क्लिप से हुई जिसमें इंडोनेशिया का एक 11 साल का बच्चा नाव पर खड़ा होकर बेहद निराले और लहराते अंदाज में डांस कर रहा था. इस बच्चे का नाम रेयान अर्कान है. उसके सहज और मस्त डांस मूव्स ने करोड़ों लोगों का दिल जीत लिया है.

हर कोई फॉलो कर रहा ट्रेंड

रेयान के इस डांस स्टेप को अब दुनियाभर के लोग कॉपी कर रहे हैं. लोग इस डांस को नाव पर खड़े होकर या स्लेड जैसी चीजों का इस्तेमाल करते हुए दोहराने की कोशिश कर रहे हैं. यही नहीं, यह ट्रेंड अब आम जनता से लेकर मशहूर सेलेब्रिटीज़ तक पहुंच चुका है.

सूर्यकुमार यादव भी हुए शामिल

इस वायरल ट्रेंड में अब भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार और टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव भी शामिल हो गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह रेयान अर्कान के स्टाइल में डांस करते नज़र आ रहे हैं. उनके साथ इस वीडियो में भारतीय महिला क्रिकेटर श्रेयंका पाटिल भी नजर आईं, जो स्लेड पुश पर बैठकर नाव चलाने का अभिनय कर रही थीं, जबकि सूर्यकुमार उनके आगे खड़े होकर डांस कर रहे थे.

वीडियो हुआ वायरल… फिर डिलीट!

इस मजेदार वीडियो को फैन्स ने खूब पसंद किया और सोशल मीडिया पर यह तेजी से वायरल भी हुआ. हालांकि, कुछ ही देर में सूर्यकुमार यादव ने यह वीडियो अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल से डिलीट कर दिया. यह स्पष्ट नहीं है कि उन्होंने वीडियो को क्यों हटाया.

सूर्यकुमार आमतौर पर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर मस्तीभरे रील्स और अपडेट्स शेयर करते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने बिना कोई वजह बताए वीडियो डिलीट कर दिया, जिससे फैन्स हैरान हैं.

सूर्यकुमार की तैयारी

फिलहाल सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम के लिए सिर्फ टी20 प्रारूप में खेलते हैं. अगस्त में भारत को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी थी, लेकिन यह दौरा रद्द हो गया है. अब टीम इंडिया का अगला बड़ा लक्ष्य सितंबर 2025 में एशिया कप है, जो टी20 फॉर्मेट में ही खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में भारत की कप्तानी एक बार फिर सूर्यकुमार यादव के हाथों में रहेगी. भारत इस टूर्नामेंट का डिफेंडिंग चैंपियन भी है, लिहाज़ा फैंस को टीम से काफी उम्मीदें हैं.

इसके अलावा अगले साल यानी 2026 की शुरुआत में भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से टी20 विश्व कप की मेज़बानी करेंगे. ऐसे में सूर्यकुमार यादव के लिए यह समय न सिर्फ ट्रेंडिंग वीडियो बनाने का है, बल्कि एक कप्तान के तौर पर खुद को साबित करने और एक नई पहचान गढ़ने का भी है.

ये भी पढे…

IND vs ENG: जो रूट ने रच दिया एक और कीर्तिमान, इस दिग्गज खिलाड़ी का रिकॉर्ड खतरें में

WPL: पूर्व भारतीय सहायक कोच बने यूपी वारियर्स के मुख्य कोच, क्या अब बदलेंगी टीम की किस्मत

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version