Suryakumar Yadav captaincy: भारतीय टीम हाल ही में जिम्बाब्वे के दौरे से वापस आई है. भारतीय टीम का ये अभियान काफी अच्छा रहा. खेले गए 5 मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम 4-1 से जीत दर्ज करते हुए खिताब को अपने नाम किया है. बता दें, भारतीय टीम अब श्रीलंका के साथ सीरीज खेलते हुए नजर आएगी. श्रीलंका के साथ टीम इंडिया 3 मैचों की टी20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी कौन करेगा इसे लेकर चर्चा काफी गर्म हो गया है. सभी संभावना जाता थे कि इस सीरीज में हार्दिक पांड्या टीम की कमान संभालेंगे. क्योंकि रोहित शर्मा की कप्तानी में हार्दिक उप-कप्तान के रूप में रहे. ऐसे में हार्दिक का अगला टी20 कप्तान बनना तय था, लेकिन अब सामने आई रिपोर्ट ने सभी को चौका के रख दिया है. रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि हार्दिक नहीं बल्कि सूर्यकुमार यादव अगले टी20 कप्तान हो सकते हैं. यदि हार्दिक की जगह सूर्या को भारतीय टीम का नया कप्तान बनाया जाता है तो, ये चार खिलाड़ियों की किस्मत का ताला खोल देगा. तो चलिए जानते हैं ये चार खिलाड़ी कौन-कौन से हैं.
संबंधित खबर
और खबरें