ICC T20I Ranking: सूर्यकुमार यादव दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज, पाक खिलाड़ी को पछाड़ टॉप पर कब्जा

सूर्यकुमार यादव आईसीसी टी20 क्रिकेट के नंबर-1 बल्लेबाज बने हुए हैं. उन्होंने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में 111 रनों की तूफानी पारी खेली थी. वहीं पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान दूसरे स्थान पर काबिज हैं.

By Sanjeet Kumar | November 23, 2022 3:58 PM
an image

ICC T20I Ranking: टी20 क्रिकेट में भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का जलवा बरकरार है. आईसीसी द्वारा जारी की गई टी20 की ताजा रैंकिंग में वह शीर्ष पर काबिज हैं. सूर्यकुमार 890 रेटिंग अंक के साथ टी20 क्रिकेट के नंबर-1 बल्लेबाज बने हुए हैं. वहीं पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान 836 रेटिंग पॉंइंट्स के साथ दूसरी पायदान पर हैं.

सूर्यकुमार का टी20 में धमाकेदार प्रदर्शन

सूर्यकुमार यादव इन दिनों टी20 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में उनका बल्ला खूब चला. उन्होंने वर्ल्ड कप में 239 रन बनाए. इस दौरान वह केवल एक बार आउट हुए. इसके अलावा हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भी उनके बल्ले ने रन उगला. इस सीरीज में उन्होंने 124 रन बनाए. न्यूजीलैंड के खिलाफ माउंट मौन्गानुई में खेले गए दूसरे टी20 में उन्होंने 111 रनों की तूफानी पारी खेली थी. तब उनके रेटिंग्स अंक 895 हो गए थे. लेकिन इसके बाद तीसरे और अंतिम मैच में वह 13 रन बनाकर आउट हुए. जिससे 5 अंको का नुकसान हुआ.

Also Read: Abu Dhabi T10 लीग का आगाज, 12 दिन में होंगे 33 रोमांचक मुकाबले, जानें शेड्यूल और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स
टी20 के टॉप 10 बल्लेबाज

सूर्यकुमार यादव टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर-1 पर कायम हैं. उनके बाद पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान 836 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. वहीं न्यूजीलैंड के डेवॉन कॉनवे के 788 रेटिंग अंक हैं और वह तीसरे नंबर पर हैं. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 778 अंकों के साथ चौथे स्थान पर काबिज हैं. साउथ अफ्रीका के बैटर एडेन मारक्रम के 748 पॉइंट्स हैं और वह पांचवें स्थान पर हैं. इनके अलावा इंग्लैंड के डेविड मलान 719 अंकों के साथ छठे, न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स 699 पॉइंट्स के साथ सातवें, साउथ अफ्रीका के रिली रोसो 693 रेटिंग अंकों के साथ आठवें, ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच 680 अंकों के साथ नौवें और श्रीलंका के पथुम निसंका 673 अंकों के साथ दसवें नंबर पर हैं. 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version