T20 World Cup 2024: भारतीय टीम में शामिल होंगे शिवम दुबे! जानें क्या कहते हैं रिकॉर्ड

अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए तीन टी20 मैचों में से दो मुकाबलों में अर्धशतक लगाकर ऑलराउंडर शिवम दुबे ने खूब सुर्खियां बटोरी है. चलिए जानते हैं क्या उन्हें इस साल होने वाले टी20 विश्व कप 2024 में टीम में जगह मिलेगी.

By Vaibhaw Vikram | January 18, 2024 4:26 PM
an image

अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए तीन टी20 मैचों में से दो मुकाबलों में अर्धशतक लगाकर ऑलराउंडर शिवम दुबे ने खूब सुर्खियां बटोरी.

शिवम ने पहले मैच में 40 गेंदों पर नाबाद 60 रन बनाए और दो विकेट लिए. दूसरे मैच में 32 गेंदों पर नाबाद 63 रन बनाए और एक विकेट भी लिया.

शिवम दुबे ने 2022 आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 11 मैचों में 289 रन बनाए थे. तबसे उनका सितारा बुलंदी पर है.

2023 के आईपीएल में तो उन्होंने 16 मैचों में 418 रन बनाकर चेन्नई को रिकॉर्ड 5वीं बार चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाई.

दुबे ने बताया कि उन्होंने एमएस धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग समेत चेन्नई सुपर किंग्स के सीनियर टीम मेंबर्स के साथ बात की। इससे उन्हें कई टिप्स मिले.

दुबे को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 के लिए चुना गया, लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में उन्हें मौका नहीं मिला.

युवराज और विराट के बाद शिवम दुबे दो टी20 मैचों में एक विकेट लेने और हाफ सेंचुरी बनाने वाले केवल तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं.

अब शिवम दुबे को टी20 विश्व कप के लिए हार्दिक पांड्या के बैकअप के तौर पर टीम में देखाया जा रहा है.

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि शिवम दुबे, यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह तीनों में से एक खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुना जा सकता है.

शिवम यूपी के भदोही से हैं, लेकिन कई साल पहले उनका परिवार मुंबई में बस गया. उनके पिता का भिवंडी में बिजनेस है. 2021 में शिवम ने गर्लफ्रेंड अंजुम खान से शादी की थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version