T20 World Cup: सूर्या के कैच पर फिर छिड़ा विवाद, अफ्रीकी स्पिनर ने उठाई आवाज
T20 World Cup 2024 Catch: भारतीय टीम ने इस साल खेले गए टी20 विश्व कप 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरी बार खिताब को अपने नाम किया है. फाइनल मुकाबले में किसी खिलाड़ी ने सबसे अधिक सुर्खियां बटोरी तो वो थे सूर्यकुमार यादव. सूर्या के फाइनल मैच में इस कैच ने मैच बना दिया.
By Vaibhaw Vikram | August 30, 2024 3:10 PM
T20 World Cup 2024 Catch: भारतीय टीम ने इस साल खेले गए टी20 विश्व कप 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरी बार खिताब को अपने नाम किया है. देश को पहली बार टी20 विश्व कप का खिताब साल 2007 में एमएस धोनी की कप्तानी में मिली थी. जिसके बाद भारतीय टीम 17 साल के इस सूखे को खत्म करते हुए इस खिताब को दोबारा से रोहित शर्मा की कप्तानी में अपने नाम किया है. फाइनल मुकाबले में किसी खिलाड़ी ने सबसे अधिक सुर्खियां बटोरी तो वो थे सूर्यकुमार यादव. सूर्या के फाइनल मैच में इस कैच ने मैच बना दिया. आखिरी ओवर में सूर्या ने अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर का लॉन्ग ऑफ पर शानदार कैच लपका था. जिसके बाद भारत ने इस मुकाबले को जीत लिया था. इस कैच पर बाद में कई लोगों के तरफ से काफी विवाद देखने को मिला था. अब दक्षिण अफ्रीका के स्टार स्पिन गेंदबाज तबरेज शम्सी ने इस कैच पर आवाज उठाते हुए नया विवाद खड़ा कर दिया. तो चलिए जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
T20 World Cup: कैच की जांच को लेकर शम्सी ने उठाया आवाज
आपकी जानकारी के लिए बता दें, दक्षिण अफ्रीका के स्टार स्पिन गेंदबाज तबरेज शम्सी ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस कैच को लेकर बात कही. उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए सूर्या (Suryakumar Yadav) के द्वारा लिए गए इस शानदार कैच पर अपने विचार प्रकट किया. वीडियो शेयर करते हुए तबरेज शम्सी ने लिखा, ‘अगर उन्होंने वर्ल्ड कप फाइनल में कैच की जांच के लिए इस तरीके का इस्तेमाल किया होता तो शायद इसे नॉट आउट दिया जाता.’ आपकी जानकारी के लिए बता दें, शम्सी ने जो वीडियो शेयर किया है. वह एक घरेलू मैदान का है. जहां खिलाड़ी आपस में मैच खेलते हुए नजर आ रहे हैं. मैच में बाउंड्री लाइन पर एक कैच पकड़े जाने के बाद उसे सभी खिलाड़ी अलग-अलग तरीकों से नापा रहे हैं.
शम्सी की पोस्ट वायरल होते ही लोग उन्हें ट्रोल करने लगे, जिसके बाद शम्सी ने सफाई पेश करते हुए कहा कि यह सिर्फ एक जोक था. शम्सी ने सफाई देते हुए लिखा, ‘अगर कुछ लोग यह नहीं समझते हैं कि यह एक मजाक है और कोई रो नहीं रहा है. तो फिर आइए मैं आपको इसे एक 4 साल के बच्चे की तरह समझाऊं. यह एक जोक है.’
If they used this method to check the catch in the world cup final maybe it would have been given not out 😅 https://t.co/JNtrdF77Q0
एक बार फिर उस पल को याद करते हैं. जैसा की हम सभी जान रहे हैं कि बारबाडोस में खेले गए फाइनल में दक्षिण अफ्रीका की टीम को फाइनल मैच के आखिरी ओवर में जीत के लिए छह गेंद में 16 रन की आवश्यकता थी. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने हार्दिक पांड्या पर भरोसा जताते हुए आखिरी ओवर की जिम्मेदारी सौंपी. उस समय दक्षिण अफ्रीका के तरफ से पिच पर बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड मिलर मौजूद थे. मिलर ने ओवर की पहली फुलटॉस गेंद पर जोर से बल्ला घुमाया. गेंद लॉन्ग ऑफ की तरफ बाउंड्री के बाहर जा ही रही थी कि सूर्या ने भागते हुए पहले गेंद को बाउंड्री के पार जाने से रोका. सूर्या ने कैच लेकर गेंद बाहर से अंदर फेंकी और फिर दोबारा भागकर कैच लपक लिया था. मिलर के आउट होने के बाद हार्दिक के लिए काम काफी आसान हो गया और उन्होंने टीम इंडिया को जीत दिला दी.
सूर्यकुमार यादव का जन्म 14 सितंबर 1990 को बॉम्बे (अब मुंबई) में हुआ था. उनके माता-पिता उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से थे.
सूर्यकुमार यादव की संपत्ति कितना है?
सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी है और रिपोर्ट के मुताबिक सूर्यकुमार यादव की नेट वर्थ करीब 55 करोड़ है जहां उनकी कमाई का मोटा हिस्सा बीसीसीआई के कॉन्ट्रैक्ट और आईपीएल की कमाई से आता है.
सूर्यकुमार यादव की 1 दिन की कमाई कितनी है?
फिलहाल अगर मंथली इनकम की बात करें तो सूर्यकुमार यादव 70-80 लाख रुपये कमा लेते हैं. वहीं सालाना आय करीब 8 करोड़ रुपये होने का अनुमान है.