ICC का बड़ा फैसला, 2028 T20 वर्ल्ड कप 20 नहीं 32 टीमें लेंगी हिस्सा! AGM में 12 टीमों को जोड़ने पर चर्चा

T20 World Cup 2028 to be played with 32 Teams: टी20 वर्ल्ड कप 2026 भारत और श्रीलंका में फरवरी-मार्च के बीच 20 टीमों के साथ खेला जाएगा. अब तक 15 टीमें क्वालिफाई कर चुकी हैं, बाकी 5 स्थानों के लिए क्वालीफायर होने हैं. अब आईसीसी ने 2028 टी20 वर्ल्ड कप में टीमों की संख्या बढ़ाकर 32 करने पर विचार शुरू कर दिया है.

By Anant Narayan Shukla | July 20, 2025 12:57 PM
an image

T20 World Cup 2028 to be played with 32 Teams: टी20 वर्ल्ड कप 2026 भारत और श्रीलंका की मेजबानी में फरवरी-मार्च के बीच आयोजित होने की संभावना है. इसमें 20 टीमें शामिल होंगी. इसके लिए क्वालिफायर दुनिया के हर हिस्से में चल रहे हैं. कुल 15 टीमों ने इसके लिए क्वालिफाई कर लिया है. जल्द ही 5 अन्य टीमों के बीच मुकाबला शुरू होंगे. आईसीसी ने अब 2028 के टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी तैयारियां शुरू कर दी हैं. सिंगापुर में हुई आईसीसी की वार्षिक आम बैठक (AGM) में इस बात पर चर्चा हुई कि टूर्नामेंट में और ज्यादा टीमों को शामिल किया जाए, जिससे मौजूदा 20 टीमों की संख्या बढ़ाकर 2028 तक 32 की जा सके.

इनसाइड स्पोर्ट्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, आईसीसी एजीएम में टी20 वर्ल्ड कप को 32 टीमों का टूर्नामेंट बनाने को लेकर चर्चा हुई. साथ ही, एक छह सदस्यीय कार्यसमूह का गठन किया गया है, जिसकी अगुवाई न्यूजीलैंड के रोजर ट्वोज करेंगे. इस समूह में भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसे बड़े क्रिकेट देशों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे, जो आगामी टूर्नामेंट में नई टीमों को शामिल करने की प्रक्रिया पर काम करेंगे.

इटली और नीदरलैंड्स ने किया क्वालिफाई

यह फैसला तब आया है जब इटली की क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए पहली बार टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफाई किया. जो बर्न्स की अगुवाई वाली टीम के साथ नीदरलैंड्स ने भी यूरोप क्वालिफायर से इस मेगा इवेंट में अपनी जगह पक्की कर ली है. अब तक कुल 15 टीमों ने इसके लिए क्वालिफाई किया है. इसमें से श्रीलंका और भारत को मेजबान होने के नाते जगह मिली है. इसके अलावा आईसीसी की टॉप रैंकिंग वाले देश भी शामिल हैं. यूरोप और अमेरिका से दो टीमों ने इसमें जगह बना ली है. अब 5 टीमों की जगह खाली है, इन टीमों का चयन दो अलग-अलग क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के जरिए किया जाएगा. 

ऐसे होगा बाकी 5 टीमों का चयन

पहला क्वालीफायर अफ्रीकी देशों के लिए निर्धारित है, जो 19 सितंबर से 4 अक्टूबर 2025 तक जिम्बाब्वे में आयोजित होगा. इस प्रतियोगिता में 8 टीमें हिस्सा लेंगी और शीर्ष 2 टीमें टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करेंगी. दूसरा क्वालीफायर एशिया और ईस्ट एशिया-पैसिफिक क्षेत्र की टीमों के लिए होगा, जिसकी मेज़बानी अक्टूबर 2025 में ओमान करेगा. इसमें कुल 9 टीमें भाग लेंगी और टॉप 3 टीमों को टी20 वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिलेगा.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अब तक क्वालीफाई करने वाली टीमें

भारत, श्रीलंका, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, संयुक्त राज्य अमेरिका, वेस्टइंडीज, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, कनाडा, इटली, नीदरलैंड्स

इंग्लैंड की खिलाड़ी ने रोकी बॉल; इंडिया की अपील नामंजूर, लॉर्ड्स में मचा बवाल, क्या कहता है ICC का नियम?

‘भारत के खिलाफ…’, आंद्रे रसेल ने जख्म पर छिड़का नमक, इस पारी को बताया करियर का बेस्ट मोमेंट

टीम इंडिया को लगा झटका, चौथे टेस्ट से पहले चोटिल हुआ पेसर, इस खिलाड़ी की हुई एंट्री

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version