इन भारतीय बल्लेबाजों ने स्पिनर के खिलाफ एक टी20 में जड़े हैं सबसे अधिक रन

Team India: आज हम आपको उन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने टी20 मैचों में खेलते हुए किसी पारी में स्पिन गेंदबाज के खिलाफ सबसे अधिक रन जड़े हैं.

By Vaibhaw Vikram | July 8, 2024 3:10 PM
an image

Team India मौजूदा समय में जिम्बाब्वे में हैं. जहां सभी युवा भारतीय खिलाड़ी जिम्बाब्वे के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. खेले गए दो मुकाबलों में से भारतीय टीम को एक मुकाबले में जीत और एक मुकाबले में हार का सामाना करना पड़ा था. पहले मुकाबले में अभिषेक शर्मा के बल्ले से एक भी रन नहीं निकले मगर दूसरे मुकाबले में उन्होंने उतरते के साथ ताबड़तोड़ पारी खेली. इस पारी के बदौलत उन्होंने अपने गुरु युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ दिया. अब वह स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ टी20 के एक पारी में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

Table of Contents

Team India: अभिषेक शर्मा 65 रन

जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले जा रहे पांच मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने शदनार पारी खेलते हुए शतक जड़ा. शतक के दौरान अभिषेक ने 65 रन स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ बनाए. उन्होंने इस दौरान 6 छक्के और 4 चौके मारे. उन्होंने 28 गेंदों पर ये रन 232 की स्ट्राइक रेट से बनाए. उन्होंने स्पिनर के खिलाफ ही हैट्रिक छक्का मारकर शतक पूरा किया था.

Team India: युवराज सिंह 57 रन

अभिषेक शर्मा ने इस पारी के साथ ही अपने गुरु युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ दिया. इस सूची में युवराज अब दूसरे नंबर पर आ गए हैं. युवराज ने 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ अहमदाबाद में स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ 57 रन बनाए थे. 24 गेंदों पर युवी के बल्ले से 5 छक्के और 4 चौके निकले थे.

Team India: रुतुराज गायवाड़ 55 रन

वर्ल्ड कप 2023 के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज खेली गई थी. गुवाहाटी में खेले गए मैच में रुतुराज गायवाड़ ने स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ 55 रन ठोके थे. उन्होंने 18 गेंदों पर 305 की स्ट्राइक रेट से ये रन बनाए थे.

Team India: विराट कोहली 54 रन

विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2022 में अपना टी20 इंटरनेशनल पहला शतक लगाया था. उस मैच में विराट ने स्पिन गेंदबाजों की खूब कुटाई की थी. 33 गेंदों पर विराट के बल्ले से 54 रन निकले थे.

Team India: विराट कोहली 52 रन

पाकिस्तान के खिलाफ 2012 में कोलंबो में विराट कोहली ने 78 रनों की पारी खेली थी. इस पारी में उन्होंने 52 रन स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ बनाए थे. भारत ने उस मुकाबले को 8 विकेट से जीता था. विराट कोहली प्लेयर ऑफ द मैच बने थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version