Team India Schedule: भारतीय टीम को अब एक पल का चैन नहीं, देखें फरवरी तक का शेड्यूल
Team India Schedule: भारतीय टीम टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद से अभी तक कुल दो दौरे कर चुकी है. भारत ने खिताब जीतने के बाद जिम्बाब्वे और श्रीलंका का दौरे किया. इस बीच भारतीय टीम के पास 42 दिनों का ब्रेक है. इस ब्रेक के बाद भारतीय टीम लगातार मैच खेलती हुई नजर आएगी.
By Vaibhaw Vikram | August 16, 2024 9:29 AM
Team India Schedule: भारतीय टीम टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद से अभी तक कुल दो दौरे कर चुकी है. भारत ने खिताब जीतने के बाद जिम्बाब्वे और श्रीलंका का दौरे किया. अब टीम को अपने घर में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट और टी20 मैचों की सीरीज खेलनी हैं. भारतीय टीम का बांग्लादेश के साथ मुकाबला 19 सितंबर से खेला जाएगा. ये टेस्ट मैच रहेगा. इस बीच भारतीय टीम के पास 42 दिनों का ब्रेक है. इस ब्रेक के बाद भारतीय टीम लगातार मैच खेलती हुई नजर आएगी. इस बार भारतीय टीम का शेड्यूल काफी टाइट है. भारतीय टीम को 19 सितंबर के बाद से अगले 111 दिनों (3 महीने 19 दिन) में 10 टेस्ट मैच खेलने हैं. जबकि ओवरऑल 5 महीने में 10 टेस्ट के अलावा 8 टी20 और 3 वनडे मुकाबले खेलने हैं.
Team India Schedule: इन टीमों से भिड़ेगी भारतीय टीम
आपकी जानकारी के लिए बता दें, चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम को चार टीमों के साथ सीरीज खेलने हैं. इसका आगाज बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज से होगा. भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद न्यूजीलैंड टीम भारत दौरे पर आएगी. तब दोनों के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. साल के आखिर में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी, जहां दोनों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज होगी. इसके बाद इंग्लैंड टीम भारत दौरे पर आएगी और फिर दोनों टीमें 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज चैम्पियंस ट्रॉफी से ठीक पहले फरवरी 2025 में होगी.
🚨 NEWS 🚨
BCCI issues revised schedule for international home season (2024-25).