‘हमारा 19 नवंबर खराब किया था तो…’, रोहित शर्मा ने किया खुलासा 2023 विश्वकप हार के बाद का प्लान
Rohit Sharma on 2023 World Cup Final vs Australia: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने 13 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतकर इतिहास रचा. लेकिन इससे एक साल पहले, 19 नवंबर 2023 को भारत ने वनडे वर्ल्ड कप में अपराजेय रहते हुए भी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार झेली थी. इसकी टीस रोहित शर्मा के मन में काफी लंबे समय तक रही, अब उन्होंने इस पर खुलासा किया है. 2024 में सुपर-8 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हराकर न सिर्फ बदला लिया, बल्कि उन्हें टूर्नामेंट से बाहर भी कर दिया.
By Anant Narayan Shukla | June 27, 2025 7:42 AM
Rohit Sharma on 2023 World Cup Final vs Australia: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने 13 साल बाद कोई क्रिकेट विश्वकप जीता था. लेकिन यह समय 1 साल पहले भी आया था, जब 19 नवंबर 2023 में भारत पूरे वनडे वर्ल्ड कप के दौरान एक भी मैच नहीं हारा था, लेकिन फाइनल में एक जुझारू ऑस्ट्रेलियाई टीम से हार का सामना करना पड़ा. अहमदाबाद में मिली उस छह विकेट की हार की यादें अब भी ताजा थीं. लेकिन अगले साल, 2024 में जब दोनों टीमें टी20 वर्ल्ड कप में आमने-सामने आईं, तब दांव दोहरे हो गए थे, सिर्फ सेमीफाइनल की टिकट नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलिया को टूर्नामेंट से बाहर करने का मौका भी. वेस्ट इंडीज में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से हराकर करारा जवाब दिया. यह जीत भारत को टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम साबित हुई. भारत के वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी टूर्नामेंट्स में भारत की प्रतिद्वंद्विता को लेकर खुलकर बात की और अपने विचार साझा किए.
रोहित शर्मा और टीम इंडिया के लिए T20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला सिर्फ सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका नहीं था, बल्कि एक तरह से बदले और प्रतिष्ठा की लड़ाई थी. रोहित शर्मा ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में खुलासा किया कि किस तरह टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए ‘रिटर्न गिफ्ट’ प्लान किया था. रोहित ने बताया कि टीम के शांत चेहरे के पीछे किस तरह भावनाएं उबाल मार रही थीं. रोहित ने कहा, “गुस्सा तो हमेशा था. दिमाग के पीछे कहीं था. इन्होंने हमारा 19 नवंबर खराब कर दिया. हमें भी कुछ उनके लिए बचाकर रखना चाहिए. हमें भी उन्हें एक अच्छा-सा गिफ्ट देना चाहिए. इस तरह की बातें ड्रेसिंग रूम में होती थीं. हमारे दिमाग में ये था कि अगर हम ये मैच जीत जाते हैं, तो ऑस्ट्रेलिया इस टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगा.”
2024 टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने लिया बदला
इसके साथ ही रोहित शर्मा ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी तूफानी पारी के बारे में भी बात की, जिसमें उन्होंने सिर्फ 41 गेंदों में 92 रन ठोके थे. इस पारी में उन्होंने 8 छक्के और 7 चौके लगाए और 224.39 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. रोहित ने कहा, “जब मैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने उतरा, तो मेरे दिमाग में बस यही था कि मुझे रन बनाने ही हैं. मैं हर हाल में अच्छा प्रदर्शन करना चाहता था और उनके खिलाफ रन बनाना चाहता था. मैं हर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पर अटैक करने के मूड में था.”
ऐसा रहा था मैच का हाल
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 205/4 का विशाल स्कोर खड़ा किया और फिर ऑस्ट्रेलिया को 181/7 पर रोककर सेमीफाइनल का टिकट पक्का किया. यह जीत भारत की टी20 वर्ल्ड कप 2024 यात्रा में एक निर्णायक मोड़ साबित हुई. टीम ने उसी मोमेंटम को नॉकआउट चरणों में भी बरकरार रखा और अंत में एक रोमांचक फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की.
फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर जीता वर्ल्ड कप
टीम की भावनात्मक सोच को उजागर करते हुए रोहित ने बताया, “ड्रेसिंग रूम में हम इसके बारे में बात करते रहते थे. ऐसे विचार आपके दिमाग में रहते हैं. लेकिन जब आप बल्लेबाजी कर रहे होते हो, तब दिमाग में ये नहीं होता कि हमें इन्हें टूर्नामेंट से बाहर करना है.” इसके बाद 29 जून 2024 को बारबाडोस में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराकर 11 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी (चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में जीता था) का सूखा खत्म किया और दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता. यह रोहित शर्मा का बतौर खिलाड़ी दूसरा टी20 वर्ल्ड कप खिताब और कप्तान के तौर पर पहला आईसीसी खिताब था खासकर उस दिल तोड़ने वाली हार के बाद जो उन्हें 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली थी, जब भारत टूर्नामेंट में लगातार 10 मैच जीतने के बावजूद चैंपियन नहीं बन सका.