रोहित ने बच्चे से करायी गेंदबाजी
नेट्स पर कड़ी मेहनत करने के अलावा भारत के कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया में मौजूद प्रशंसकों से भी जुड़े रहे हैं. एक 11 साल के बच्चे को भी इसका हिस्सा बनते देखा गया. बच्चे का नाम द्रशिल चौहान है, जिसे रोहित ने भारतीय ड्रेसिंग रूम में आमंत्रित किया और उन्हें नेट्स पर गेंदबाजी करने का भी मौका दिया. बाद में कप्तान रोहित ने इस छोटे बच्चे को अपने ऑटोग्राफ वाला पोस्टर दिया.
Also Read: T20 World Cup: जसप्रीत बुमराह को लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने कह दी बड़ी बात, मोहम्मद शमी पर होंगी निगाहें
बीसीसीआई ने पोस्ट किया वीडियो
रोहित शर्मा इस बच्चे की प्रतिभा से काफी प्रभावित दिखे. बीसीसीआई ने इसका एक वीडियो अपने आधिकारिक वेबसाइट पर पोस्ट किया है. इस वीडियो में टीम के विश्लेषक हरि प्रसाद मोहन को यह बताते हुए सुना गया कि कैसे रोहित ने 100 बच्चों में एक की प्रतिभा की पहचान की. उन्होंने कहा कि हम अपने दोपहर के अभ्यास सत्र के लिए WACA पहुंचे और बच्चे सुबह के समय अभ्यास कर रहे थे. से ही हम ड्रेसिंग रूम में दाखिल हुए, हमने करीब 100 बच्चों को मैदान पर खेलते हुए देखा.
बच्चे से रोहित ने पूछा- आप भारत के लिए कैसे खेलोगे
वीडियो में मोहन ने कहा कि उनमें एक बच्चा ऐसा था जिसने रोहित शर्मा का ध्यान खींचा और फिर रोहित ने उसे बच्चे को ड्रेसिंग रूम में बुलाया. बच्चे का नाम द्रशिल चौहान है. द्रशिल को लेकर फिर रोहित नेट्स पर गये. द्रशिल ने रोहित के लिए गेंदबाजी की. हर कोई उसके सहज रन-अप से चकित था और वह कितना स्वाभाविक था. बाद में रोहित ने द्रशिल से पूछा कि आप तो पर्थ में रहते हो, फिर आप भारत के लिए कैसे खेलोगे. इस पर द्रशिल ने कहा, जब मुझे लगेगा कि मैं बहुत अच्छा खेल रहा हूं तो मैं भारत आ जाऊंगा
Also Read: T20 World Cup: रोहित शर्मा और बाबर आजम ने एक दूसरे से मिलकर क्या बातें कीं, आप भी जानें