मैनचेस्टर में खेले जा रहे इस मुकाबले में भारत पूरी तरह लड़खड़ाया हुआ नजर आया, जबकि इंग्लैंड ने मैच पर पकड़ मजबूत कर ली है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 544/7 रन बनाकर भारत के 387 रनों का जवाब दिया और जो रूट के 150 रनों की बदौलत 186 रनों की मजबूत बढ़त हासिल कर ली है. कप्तान बेन स्टोक्स 77 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद हैं और अब वह स्कोर को जितना संभव हो बढ़ाकर इंग्लैंड को 3-1 की अजेय बढ़त दिलाना चाहेंगे. कमेंटेटर मांजरेकर ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत की गिरावट के पीछे कई कारण बताए.
अंशुल खुद को साबित नहीं कर पाए
मांजरेकर ने जियोहॉटस्टार पर कहा, “शुभमन गिल का यह इंग्लैंड में बतौर बल्लेबाज पहला दौरा है और साथ ही उन्हें कप्तानी का भी भारी जिम्मा मिला है. उन्होंने पहले तीन टेस्ट में अच्छी लड़ाई लड़ी, लेकिन चौथा टेस्ट भारत की पहुंच से थोड़ा दूर लग रहा है, खासकर मौजूदा संसाधनों और चुनौतियों को देखते हुए. आकाश दीप की चोट ने गेंदबाजी को कमजोर कर दिया, जिन्होंने पिछले टेस्ट में 10 विकेट लिए थे. उनकी जगह अंशुल कंबोज को लिया गया, लेकिन वे टेस्ट स्तर पर खुद को साबित नहीं कर पाए.” आकाश दीप और नितीश कुमार रेड्डी की चोटों ने भारत की फाइनल प्लेइंग इलेवन की संतुलित संरचना को बिगाड़ दिया. इसके चलते भारत को अंशुल कंबोज को तुरंत टीम में शामिल करना पड़ा, लेकिन वे टेस्ट क्रिकेट की मांगों पर खरे नहीं उतर सके.
स्पिन एरिया जहां भारत को सुधार की जरूरत है
तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अंशुल कंबोज और शार्दुल ठाकुर ने मिलकर 83 ओवर फेंके और केवल तीन विकेट लिए. वहीं रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर की स्पिन जोड़ी ने 52 ओवर में चार विकेट झटके. मांजरेकर ने दोहराया कि स्पिनर्स को भारत की योजना में अक्सर बाद में सोचा जाता है. उन्होंने कहा, “एक क्षेत्र जहां भारत सुधार कर सकता था, वह है गेंदबाजी संयोजन. सीमरों ने लगभग 82 ओवर में सिर्फ तीन विकेट लिए, जबकि स्पिनरों ने 52 ओवर में चार विकेट झटके. यह एक ऐसा पहलू है जिसे दोबारा सोचने की जरूरत है. हालांकि, मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन खास रहा उन्होंने आखिरी तक दिल से गेंदबाजी की, यह देखना अच्छा लगा.”
ये भी पढ़ें:-
न धोनी-विराट और न बुमराह, सुरेश रैना ने चुनी ऑलटाइम वर्ल्ड XI, इन खिलाड़ियों का नाम लेकर चौंकाया
उधर जो रूट तोड़ रहे थे पोंटिंग का रिकॉर्ड, इधर कमेंट्री कर रहे थे ‘पंटर’, सुनें कैसा रहा उनका रिएक्शन
बुमराह को ये क्या हुआ? रफ्तार गायब, एवरेज इतना ज्यादा, टीम इंडिया के लिए मुसीबत ही मुसीबत