Tilak Varma: भारतीय टीम ने द. अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20I में 135 रनों से शानदार जीत दर्ज की. भारतीय टीम की ओर संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने 210 रनों की नाबाद साझेदारी की. यह दूसरे विकेट के लिए अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है. तिलक ने 47 गेंद में 120 रन की नाबाद पारी खेली. उन्होंने अपना शतक मात्र 41 गेंद में ही पूरा किया. अपनी पारी के दौरान तिलक ने 10 छक्के और 9 चौके लगाए.
द. अफ्रीका के खिलाफ चौथे और आखिरी टी20I में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना शुरू किया. पहले विकेट के लिए संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने 73 रन जोड़े. इसके बाद तिलक वर्मा दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे. तिलक ने संजू का बखूबी साथ दिया. दोनों ने मिलकर द. अफ्रीकी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी. विकेटकीपर बल्लेबाज संजू भी आखिरी तक टिके रहे. उन्होंने भी अपना शतक पूरा किया और 56 गेंदों में 109 रन बनाए. तिलक और संजू ने 210 रनों की नाबाद साझेदारी कर विश्व रिकॉर्ड बना दिया. यह दूसरे विकेट के लिए अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है. भारतीय टीम ने 20 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 283 रन स्कोर बोर्ड पर टांग दिए. जिसके जवाब में द. अफ्रीका की टीम 18.2 ओवर में 148 रन ही बना सकी.
भारत को मिला दूसरा विराट कोहली
भारतीय टीम के 283 रनों की पारी में दो शतक लगे. इस मौके पर तिलक वर्मा टी20I में शतक लगाने वाले दूसरे सबसे युवा बने. तिलक ने पिछले मैच में भी शतक लगाया था. संजू सैमसन के बाद तिलक भारत दूसरे ऐसे खिलाड़ी बने जिन्होंने लगातार मैचों में शतक बनाया है. दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए तिलक ने तूफानी पारी खेली. विराट कोहली लंबे समय तक टीम इंडिया के दूसरे नंबर के बल्लेबाज रहे, जिनके कंधों पर टीम इंडिया के मध्यक्रम की कमान थी. लेकिन 2024 का टी20I विश्वकप जीतने के बाद विराट ने संन्यास ले लिया है. ऐसे में अब तिलक ने लगातार दो शतक लगाकर अपना स्थान लगभग पक्का कर लिया है. तिलक ने द. अफ्रीका के खिलाफ चार टी20 मैच में 280 रन बनाए. उन्हें इस सीरीज का ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ घोषित किया गया.
4 innings
— BCCI (@BCCI) November 15, 2024
280 runs 🙌
Two outstanding 🔙 to 🔙 T20I Hundreds 💯
Tilak Varma is named the Player of the Series 🥳
Scorecard – https://t.co/b22K7t9imj#TeamIndia | #SAvIND | @TilakV9 pic.twitter.com/JoEED4Z3Ij
छक्के मार कर इकॉनमी ही बिगाड़ दी और बनाया रिकॉर्ड
जोहांसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में कल का दिन पूरी तरह तिलक और संजू के नाम रहा. तिलक ने द. अफ्रीका के सभी गेंदबाजों की धुनाई की. द. अफ्रीका के कप्तान एडम मार्करम ने 7 गेंदबाजों से गेंदबाजी कराई, लेकिन किसी को कोई खास सफलता नहीं मिली. भारत के दोनों शतकवीरों ने गेंदबाजों की इकॉनमी ही बिगाड़ दी. द. अफ्रीका के सभी गेंदबाजों की मार्को जॉनसन को छोड़कर सभी गेंदबाजों की इकॉनमी 14 से ऊपर ही रही. लूथो सिंपाला सबसे महंगे साबित हुए. उन्होंने 4 ओवर में 58 रन दिए. हालांकि अभिषेक शर्मा का एकमात्र विकेट भी सिंपाला के हाथ लगा. तिलक ने केशव महाराज के 9वें ओवर में लगातार दो छक्के जड़े तो 10वें ओवर में ट्रिस्टन स्टब्स की दो लगातार गेंदों पर चौका जड़ा. तिलक ने 14 वें ओवर में भी लगातार दो छक्के जड़े. भारतीय टीम ने अपनी पारी में कुल 23 छक्के लगाकर अपनी ही टीम का एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी बना दिया.
भारतीय टीम ने आखिरी मैच में एक चैंपियन की तरह खेल दिखाया. खेल के हर क्षेत्र में द. अफ्रीका को पटखनी देते हुए भारत ने चार टी20I मैचों की सीरीज 3-1 से जीती. भारत पहला मैच जीतने के बाद दूसरा मैच हार गया था. लेकिन तीसरा और चौथा मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा कर लिया. यह भारतीय टीम का साल 2024 का आखिरी टी20I मैच रहा. द. अफ्रीका सीरीज के बाद टीम इंडिया का अगला अभियान इंग्लैंड के खिलाफ होगा. इंग्लैंड की टीम अगले साल 2025 की जनवरी में 5 टी20I मैचों के लिए भारत का दौरा करेगी.
BCCI सिराज पर ध्यान दे वरना… आरपी सिंह ने इंग्लैंड सीरीज के बाद दे दी चेतावनी
जसप्रीत बुमराह के ऊपर BCCI की नजर टेढ़ी! गंभीर के इस पसंदीदा नियम से बढ़ेगी मुश्किल
‘रोहित शर्मा कब तक रहेंगे? शुभमन गिल तैयार हैं’, वनडे कप्तानी को लेकर मोहम्मद कैफ का दावा
कुत्ता, बिल्ली या सांप नहीं, लॉर्ड्स में पहुंची लोमड़ी, पूरे मैदान में लगाया चक्कर, देखें वीडियो