तिलक वर्मा को वर्ल्ड कप टीम में मिलेगी जगह! पूर्व कोच रवि शास्त्री और संदीप पाटिल ने की वकालत

वेस्टइंडीज सीरीज में आईपीएल स्टार और युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को इंटरनेशनल डेब्यू का मौका मिला. उन्होंने इस मौके को पूरा भुनाया और अपनी छाप छोड़ी. अपने प्रदर्शन के दम पर उन्होंने एशिया कप और वर्ल्ड कप के लिए दावेदारी पेश की है. रवि शास्त्री और संदीप पाटिल ने उनकी वकालत की है.

By AmleshNandan Sinha | August 18, 2023 5:02 PM
an image

भारत के पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री और संदीप पाटिल ने शुक्रवार को प्रतिभाशाली तिलक वर्मा को वनडे विश्वकप के लिए भारतीय टीम के मध्यक्रम में शामिल करने की वकालत की.

विश्वकप का आयोजन 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत में किया जाएगा. शास्त्री ने कहा कि 20 वर्षीय वर्मा को टीम में शामिल करने से फायदा होगा क्योंकि वह बाएं हाथ का बल्लेबाज है.

रवि शास्त्री ने स्टार स्पोर्टस से कहा, ‘मैं तिलक वर्मा के प्रदर्शन से बेहद प्रभावित हूं और मैं मध्यक्रम में बाएं हाथ का बल्लेबाज चाहता हूं. अगर मैं मध्यक्रम में युवराज सिंह और सुरेश रैना जैसा खिलाड़ी चाहता हूं तो मैं निश्चित तौर पर उसके (तिलक वर्मा) नाम पर विचार करूंगा.’

शास्त्री ने कहा, ‘संदीप पाटिल और एमएसके प्रसाद चयनकर्ता रहे हैं और अगर मैं अपने पैनल के साथ चयनकर्ता होता तो फिर मैं वर्तमान फॉर्म को तवज्जो देता और यह देखता कि वह कैसे रन बना रहा है.’

तिलक वर्मा ने हाल में वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी पदार्पण श्रृंखला में प्रभावशाली प्रदर्शन किया था. शास्त्री के 1983 के विश्वकप विजेता टीम के साथी पाटिल ने भी वर्मा की प्रशंसा की. उन्होंने सूर्यकुमार यादव को भी टीम में रखने की वकालत की.

पाटिल ने कहा, ‘निश्चित तौर पर मैं तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव को टीम में रखना चाहूंगा. अंतिम एकादश में कौन शामिल होगा यह फैसला विरोधी टीम को देखकर किया जा सकता है लेकिन तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव दोनों मेरी टीम में होंगे.’

वेस्टइंडीज में शानदार प्रदर्शन की बदौलत तिलक वर्मा ने अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को प्रभावित किया और इसी का प्रमाण है कि उन्हें आयरलैंड दौरे पर भी टीम में शामिल किया गया है. आयरलैंड दौरे पर तिलक के पास एक बार फिर खुद को साबित करने का मौका होगा.

तिलक ने मुंबई इंडियंस के लिए 2023 आईपीएल में कठिन परिस्थितियों में निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए प्रभावशाली प्रदर्शन किया. 11 पारियों में उन्होंने 42.88 की औसत और 164.11 की स्ट्राइक रेट से 343 रन बनाए. हैदराबाद के इस खिलाड़ी का 50 ओवर के प्रारूप में घरेलू क्रिकेट में भी प्रभावशाली रिकॉर्ड है. 25 लिस्ट ए गेम्स में उन्होंने 56.18 की औसत से 1236 रन बनाए.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version