TNPL 2025: रविचंद्रन अश्विन पर लगा बॉल टेम्परिंग का आरोप, मामला गरमाया
TNPL 2025: तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2025 के दौरान रविचंद्रन अश्विन की टीम डिंडीगुल ड्रैगन्स पर बॉल टेम्परिंग का आरोप लगा है. हालांकि कोई पुख्ता सबूत नहीं दिए गए हैं. सीचम मदुरै पैंथर्स ने ड्रैगन्स पर बॉल टेम्परिंग के लिए केमिकल के इस्तेमाल का आरोप लगाया है. वहीं, टीएनपीएल ने पैंथर्स से सबूत की मांग की है और आरोपों का खंडन किया है.
By AmleshNandan Sinha | June 16, 2025 10:23 PM
TNPL 2025: तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) में रविचंद्रन अश्विन की अगुआई वाली डिंडीगुल ड्रैगन्स के खिलाफ सीचम मदुरै पैंथर्स ने गेंद से छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं. आयोजकों ने ‘मैच खत्म होने के बाद और अटकलबाजी की तरह लग रहे’ आरोपों के लिए सबूत पेश करने का निर्देश दिया है. पैंथर्स ने ड्रैगन्स पर 14 जून को सलेम में हुए मैच के दौरान ‘केमिकल (रसायन) लगे तौलिये का इस्तेमाल’ करके गेंद से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. यह समझा जाता है कि इन तौलियों को राज्य क्रिकेट संघ ने गेंद के गीला होने पर उसे पोंछने के लिए मुहैया कराया था. गेंद को सुखाने का काम मैदानी अंपायरों की मौजूदगी में किया गया. TNPL 2025 Ravichandran Ashwin accused of ball tampering
मैच के दौरान नहीं दर्ज कराई गई कोई शिकायत
टीएनपीएल ने ऐसे में पैंथर्स से अपने आरोपों को ‘पुष्ट’ करने के लिए जल्द से जल्द सबूत पेश करने को कहा है. टीएनपीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) प्रसन्ना कन्नन ने पैंथर्स को भेजे ईमेल में लिखा, ‘आरोप बाद में (मैच खत्म होने के बाद) लगाए गए. यह बिना किसी सबूत के अटकलों पर आधारित लग रहे हैं. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह टीम की आंतरिक संचार पर आधारित है.’ कन्नन ने आगे कहा कि मैच के दौरान या बाद में मैदानी अंपायरों या मैच रेफरी द्वारा कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई.
टीएनसीए ने मांगे पुख्ता सबूत
उन्होंने कहा, ‘जिन तौलियों पर सवाल उठाया गया है, वे टीएनसीए द्वारा जारी की गई थी और दोनों टीमों के लिए समान रूप से उपलब्ध थीं. खेल नियंत्रण टीम (जिसमें अंपायर और मैच रेफरी शामिल थे) ने पूरे मैच के दौरान गेंद पर पूरी निगरानी रखी.’ पता चला है कि टीएनपीएल इस मुद्दे पर चर्चा के लिए एक आंतरिक समिति गठित करने जा रहा है. कन्नन ने कहा, ‘फ्रेंचाइजी के पास अगर विश्वसनीय और सत्यापन योग्य साक्ष्य हों तो वे 17 जून को अपराह्न तीन बजे तक स्वतंत्र जांच आयोग के लिए औपचारिक अनुरोध प्रस्तुत कर सकते हैं. वे इसके साथ ही सहायक सामग्री (वीडियो, फोटोग्राफिक या कोई और सबूत) भी प्रस्तुत कर सकते हैं.’
13वें ओवर में ही जीत गई थी अश्विन की टीम
इससे पहले पैंथर्स के सीईओ महेश एस ने टीएनपीएल को पत्र लिखकर गत चैंपियन ड्रैगन्स द्वारा गेंद से स्पष्ट छेड़छाड़ का दावा किया था. अपने पत्र में महेश ने टीएनपीएल के शीर्ष अधिकारियों से तौलिये के स्रोत की जांच करने को भी कहा. सलेम क्रिकेट फाउंडेशन ग्राउंड में हुए इस मैच में ड्रैगन्स ने पैंथर्स को नौ विकेट से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पैंथर्स ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 150 रन बनाए. अश्विन को कोई विकेट नहीं मिला और उन्होंने अपने चार ओवर में 27 रन दिए. उन्होंने हालांकि सलामी बल्लेबाज के तौर पर बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंदों में 49 रन बनाए और ड्रैगन्स ने 12.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया.