IPL के इतिहास में इन 5 गेंदबाजों ने फेंकी सबसे तेज गेंद, 2 भारतीयों का नाम भी शामिल

Fastest Bowler in IPL History: IPL दुनिया की सबसे रोमांचक क्रिकेट लीगों में से एक है, जहां बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिलता है. लेकिन तेज गेंदबाज भी अपनी रफ्तार से सनसनी मचाते हैं. हर साल कुछ गेंदबाज अपनी तेज गति से बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी कर देते हैं.

By Shashank Baranwal | March 19, 2025 11:41 AM
an image

Fastest Bowler in IPL History: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सिर्फ छक्कों और चौकों का खेल नहीं है, बल्कि तेज गेंदबाजों की रफ्तार भी इसमें रोमांच भर देती है. जब कोई गेंदबाज 150 किमी/घंटा से ऊपर की गति से गेंद फेंकता है, तो बल्लेबाजों के लिए खेलना मुश्किल हो जाता है. आइए नजर डालते हैं उन गेंदबाजों पर, जिन्होंने अपनी रफ्तार से आईपीएल के इतिहास में धमाका किया.

यह भी पढ़ें- IPL के 5 घातक ‘शिकारी’ गेंदबाज, जाल में फंसे कई दिग्गज बल्लेबाज, लिस्ट में सिर्फ एक भारतीय का नाम

यह भी पढ़ें- IPL से BCCI की होगी अहम बैठक, बीड़ी-सिगरेट, शराब-गुटखा पर लेगा बड़ा फैसला

सबसे तेज गेंदें फेंकने वाले घातक गेंदबाज

शॉन टेट

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज शॉन टेट ने 2011 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए 157.71 किमी/घंटा की स्पीड से गेंद फेंक कर रिकॉर्ड बनाया. उनकी यह गेंद आज भी IPL इतिहास की सबसे तेज डिलीवरी में शामिल है. 

लॉकी फर्ग्यूसन

2022 में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए न्यूजीलैंड के लॉकी फर्ग्यूसन ने 157.3 किमी/घंटा की गति से गेंद फेंकी थी. तेज गेंदबाजी के मामले में वह किसी से पीछे नहीं हैं. 

उमरान मलिक

भारत के युवा सनसनी उमरान मलिक ने 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए 157 किमी/घंटा की रफ्तार से गेंद फेंक कर सभी को चौंका दिया. वह भविष्य के स्पीडस्टार माने जा रहे हैं. 

एनरिक नॉर्खिया

दक्षिण अफ्रीका के एनरिक नॉर्खिया ने 2020 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए 156.22 किमी/घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी की. उनकी तेज गेंदों ने बल्लेबाजों को सांस लेने का भी मौका नहीं दिया. 

मयंक यादव

2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स के युवा गेंदबाज मयंक यादव ने 155.8 किमी/घंटा की गति से गेंद डालकर खुद को तेज गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल कर लिया. वह आने वाले सीजन में और भी तेज गति से गेंद डाल सकते हैं. 

2025 में होगी 160 किमी/घंटा गेंदबाजी करने की कोशिश

IPL के इतिहास में अब तक किसी भी गेंदबाज ने 160 किमी/घंटा की स्पीड से गेंदबाजी नहीं की है. क्या 2025 में कोई खिलाड़ी इस रिकॉर्ड को तोड़ पाएगा. उमरान मलिक, मयंक यादव और एनरिक नॉर्खिया जैसे खिलाड़ी इस मुकाम को हासिल करने की पूरी कोशिश करेंगे. IPL का यह सीजन क्रिकेट प्रेमियों के लिए और भी रोमांचक होने वाला है.

इनपुट- आशीष राज

यह भी पढ़ें- IPL 2025: KKR vs LSG मैच के शेड्यूल में हो सकता है बदलाव, यह व्यवस्था बनी बड़ा कारण

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version