यूं ही नहीं बर्बाद हुआ PSL 2025, जय शाह और BCCI के संबंधों ने किया बहुत बड़ा खेल, रिपोर्ट

PSL 2025 Postponed Reason for ECB Denial: भारत-पाकिस्तान सैन्य तनाव के बीच दोनों देशों की क्रिकेट लीगें स्थगित कर दी गई हैं. पीएसएल के दुबई शिफ्ट की पाकिस्तान की योजना विदेशी खिलाड़ियों की अनिच्छा और ईसीबी के इनकार के चलते विफल रही. माना जा रहा है कि भारत के इशारे पर ईसीबी ने पीएसएल की मेजबानी से इनकार किया.

By Anant Narayan Shukla | May 10, 2025 4:47 PM
an image

PSL 2025 Postponed Reason for ECB Denial: भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष के बीच दोनों देशों की क्रिकेट लीग भी फिलहाल के लिए ठंडे बस्ते में है. दोनों ने अपनी लीग को सस्पेंड कर दिया है. पाकिस्तान बोर्ड अपने बचे हुए आठ पीएसएल खेलों की मेजबानी दुबई में करना चाहता था. यहां तक ​​कि उसने सार्वजनिक घोषणा भी की थी कि लीग को दुबई में स्थानांतरित किया जा रहा है. लेकिन कुछ घंटों बाद उसे अपना रुख बदलना पड़ा और कहा कि लीग को स्थगित किया जा रहा है. यह स्पष्ट था कि पीएसएल में भाग लेने वाले विदेशी खिलाड़ी इसे जारी रखने के इच्छुक नहीं थे. लेकिन क्रिकेट कूटनीति चुपचाप अपनी भूमिका निभाती दिख रही है. समझा जाता है कि अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने भारतीय क्रिकेट प्रशासकों के इशारे पर पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के मैचों की मेजबानी करने के पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया है.

एक भारतीय क्रिकेट अधिकारी ने आईपीएल 2025 को निलंबित करने के बाद कहा थी कि जब सीमा पर सैनिक मर रहे हैं, तो चुप नहीं रह सकते. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार भारत की ओर से इशारे के बाद ही ईसीबी ने पाकिस्तान सुपर लीग को यूएई में न कराने का फैसला किया है. पूर्व बीसीसीआई सचिव और वर्तमान आईसीसी अध्यक्ष जय शाह और यूएई के नेतृत्व और क्रिकेट बोर्ड के साथ उनके ज्ञात संबंधों ने इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

बीसीसीआई और ईसीबी के बीच संबंध सौहार्दपूर्ण रहे हैं. यूएई क्रिकेट के महासचिव मुबाशिर उस्मानी मूल रूप से मुंबई के भारतीय हैं. उनके और जय शाह के बीच संबंध काफी खास हैं. शाह के नेतृत्व में बीसीसीआई ने यूएई में डेढ़ आईपीएल सीजन आयोजित किए और वहां 2021 टी20 विश्व कप का आयोजन भी किया. ईसीबी के एक अधिकारी ने क्रिकबज से कहा, “हम बीसीसीआई और जय भाई के आभारी हैं.” उन्होंने इस मामले में भारत की भूमिका को स्वीकार किया.

पीसीबी के अनुरोध पर विचार करने के लिए शुरू में सहमत होने के बाद, ईसीबी ने पहले दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का उपयोग करने के पीसीबी के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया. रिपोर्ट के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि उसने बहुत अधिक राशि की मांग कर दी, जो नकदी की कमी से जूझ रहे पीसीबी की पहुंच से बाहर था. भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी रहने के कारण पीएसएल का भविष्य अनिश्चित बना हुआ है. वहीं बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 को 1 हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया है, जिसके बाद वह शेड्यूल जारी करेगा. ऐसा माना जा रहा है कि बीसीसीआई भारत के दक्षिणी और पूर्वी क्षेत्र के मैदानों का चुनाव इसके लिए कर सकता है.

Cricket: ऐसा अजूबा पहले नहीं हुआ! 10 के दसों खिलाड़ी हुए रिटायर्ड आउट, जानें क्या है कारण

फाइनल में भिड़ेंगे भारत और श्रीलंका, विश्वकप पर रहेंगी नजरें, कैसी है दोनों टीमों की तैयारी?

इन चार शहरों में रीशेड्यूल हो सकता है IPL 2025, BCCI इस योजना पर कर रहा काम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version