सिराज ने दिन के खेल के बाद कहा, ‘‘यह अविश्वसनीय है क्योंकि मैं लंबे समय से (ऐसे प्रदर्शन का) इंतजार कर रहा था. मैं अच्छी गेंदबाजी कर रहा था लेकिन विकेट नहीं मिल रहे थे. यहां छह विकेट लेना बहुत खास है.’’ सिराज ने दिन के दूसरे ओवर में लगातार दो विकेट चटकाये जिससे इंग्लैंड की आधी टीम महज 84 रन पर पवेलियन में थी. ब्रुक और स्मिथ ने इसके बाद हालांकि 368 गेंदों में 303 रन की साझेदारी करके मेजबान टीम की शानदार वापसी कराई.
विकेट धीमा था, लेकिन लक्ष्य पर टिका रहा
हैदराबाद के 31 वर्षीय खिलाड़ी ने वापसी करते हुए निचले क्रम के बल्लेबाजों को आउट किया और इंग्लैंड भारत के विशाल 587 रनों के जवाब में 407 रन पर ऑल आउट हो गया. सिराज ने कहा कि विकेट बहुत धीमी थी इसलिए अनुशासन बनाए रखना महत्वपूर्ण था. उन्होंने कहा, ‘‘विकेट बहुत धीमी थी, लेकिन जब आपको आक्रमण का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी दी जाती है, तो मेरा लक्ष्य बहुत ज्यादा बस सही दिशा में अनुशासन के साथ गेंदबाजी करना था. मेरी मानसिकता कसी हुई गेंदबाजी करते हुए रन नहीं देने की थी.’’
‘मुझे चुनौती पसंद है’
इस टेस्ट के लिए बुमराह को आराम दिए जाने के कारण, सिराज ने एक अपेक्षाकृत अनुभवहीन तेज गेंदबाजी इकाई का नेतृत्व कर रहे हैं. टीम में उनके साथ आकाश दीप और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे तेज गेंदबाज शामिल थे. उन्होंने कहा, ‘‘यह आकाश दीप का तीसरा या चौथा मैच है, प्रसिद्ध के लिए भी ऐसा ही है, इसलिए मैं बल्लेबाजों पर दबाव बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रहा था. मुझे अलग-अलग चीजें आजमाने का मन करता है, लेकिन मुझे गेंदबाजी में निरंतरता बनाये रखनी होती है. बुमराह की गैरमौजूदगी में गेंदबाजी करते समय अपने प्रभावशाली रिकॉर्ड के बारे में पूछे जाने पर सिराज ने कहा, ‘‘मुझे जिम्मेदारी पसंद है, मुझे चुनौती पसंद है.’’
बड़ी लीड की ओर भारत
भारत ने दिन का खेल समाप्त होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 64 रन बना लिए हैं. केएल राहुल 28 रन तो करुण नायर 7 रन बनाकर नाबाद लौटे. भारत की कुल रनों की लीड 244 की हो चुकी है. अब चौथे दिन टीम इंडिया अपनी लीड को 500 रनों के पार ले जाना चाहेगी, ताकि जीत सुनिश्चित कर सके.
शुभमन गिल के माथे पर लगी चोट, गोली की तेजी से आई गेंद, 2 इंच की दूरी से बची आंख, Video
बुमराह और कुलदीप के कान में ये कौन सी डिवाइस लगी है? जानें लाइव मैच में क्या है इसका काम
सुपरमैन कह लें या स्पाइडरमैन! पैट कमिंस के इस कैच जैसा वंडर सदियों में आता है, देखें Video