आईसीसी ने जुलाई 2024 में यूएसएसी को आधिकारिक तौर पर नोटिस दिया था और एक नार्मलाइजेशन समिति गठित की थी, जिसका लक्ष्य सुधारों की निगरानी और नियमों के अनुपालन को सुनिश्चित करना था. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक उस समय, आईसीसी ने यूएसएसी के प्रशासनिक ढांचे को उपयुक्त और प्रभावी नहीं माना था. सूत्रों का कहना है कि तब से अब तक बहुत कम प्रगति हुई है.
आकाश चोपड़ा ने चुनी भारत की ऑल टाइम टेस्ट XI, बड़े नाम रहे गायब, इन 11 खिलाड़ियों को मौका देकर चौंकाया
मौजूदा प्रशासन में बदलाव चाहता है ICC
इसी मामले को लेकर आईसीसी का एक प्रतिनिधिमंडल इस महीने की शुरुआत में लॉस एंजेलिस गया था, जहां अमेरिकी ओलंपिक और पैरालंपिक समिति के साथ बैठकें की गईं. इन बैठकों में समिति के सदस्य और यूएसएसी के वरिष्ठ प्रतिनिधि भी शामिल थे. चर्चाओं में यूएसएसी के भीतर जारी आंतरिक कलह और कार्यक्षमता की कमी को लेकर चिंता दोहराई गई. आईसीसी के प्रतिनिधियों ने इस दौरे के दौरान यूएसएसी बोर्ड के मौजूदा अध्यक्ष वेणु पिसिके और अन्य सदस्यों से स्वेच्छा से इस्तीफा देने का अनुरोध किया था. कुछ निदेशक इस्तीफा देने के लिए तैयार दिखे, जबकि कुछ ने विरोध जताया.
ICC ने हटाया हाथ तो मुश्किल में पड़ेगा अमेरिकी क्रिकेट
आईसीसी की ओर से कई बार चेतावनी देने के बावजूद अमेरिका क्रिकेट प्रशासन में कोई ठोस सुधार नहीं हुआ है. आईसीसी यह स्पष्ट कर चुका है कि लॉस एंजेलिस ओलंपिक 2028 में क्रिकेट की वापसी के मद्देनजर अमेरिकी क्रिकेट प्रशासन में बदलाव अब विकल्प नहीं बल्कि आवश्यकता है. अगर आईसीसी यूएसएसी को निलंबित करता है, तो इसका मतलब होगा कि अमेरिका क्रिकेट वैश्विक क्रिकेट ढांचे से कट जाएगा. इससे उसे फंडिंग प्राप्त करने, अंतरराष्ट्रीय मैच आयोजित करने या विकास कार्यक्रमों में भाग लेने की अनुमति नहीं मिलेगी.
गजब! PBKS के स्टार ने एक हफ्ते में जीता लगातार चौथा POTM, IPL 2025 में जिसे किया रिप्लेस, उसी की कप्तानी में रचा इतिहास
डेडलाइन तक समाधान की संभावना
हालांकि आईसीसी के अधिकारियों ने इसे खारिज किया और कहा कि लॉस एंजेलिस की बैठकें अनौपचारिक थीं, जिनके लिए कोई आधिकारिक एजेंडा नहीं रखा गया था. ICC इस बात को सुनिश्चित करना चाहता है कि अमेरिकी क्रिकेट समुदाय का संचालन कितनी पारदर्शिता और दक्षता से हो रहा है. वहीं माना जा रहा है कि विवाद या किसी तरह की कार्रवाई से बचने के लिए यूएसएसी के कुछ वरिष्ठ अधिकारी जल्द ही इस्तीफा दे सकते हैं. हालांकि, इस पूरे मामले पर आईसीसी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. लेकिन जुलाई की डेडलाइन नजदीक आ रही है, ऐसे में किसी न किसी रूप में समाधान की संभावना जरूर बन रही है.
खो गई ऑस्ट्रेलियाई कप्तान की बेशकीमती चीज, वेस्टइंडीज में टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले हुआ हादसा
‘हैप्पी रिटायरमेंट’, ऋषभ पंत ने जडेजा को दीं ‘शुभकामनाएं’, टीम इंडिया की विश्वकप जीत का मना जश्न, Video
अब ज्यादा महत्वाकांक्षी हो गए हैं प्रज्ञानानंदा, जल्द से जल्द हासिल करना चाहते हैं ये उपलब्धि