बीसीसीआई द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो में वैभव सूर्यवंशी ने अपनी इनिंग के बारे में बात की साथ ही उन्होंने आगे के लक्ष्य के बारे में बात की. 14 साल के वैभव ने कहा, “मुझे पता नहीं था कि मैंने रिकॉर्ड क्रिएट किया है, हमारे टीम मैनेजर अंकित सर ने मुझे बताया.” हाल ही गिल भारत के सीनियर टीम का मैच देखने बर्मिंघम में थे. इसी दौरान सीनियर टीम के कैप्टन गिल ने दोहरा शतक जड़ा. वैभव सूर्यवंशी ने कहा कि वह भारतीय बल्लेबाज और कप्तान शुभमन गिल से प्रेरणा लेते हैं. उन्होंने कहा कि गिल ने शतक और दोहरा शतक लगाने के बावजूद ढिलाई नहीं बरती और गेम को आगे ले गए.”
वैभव ने अपनी 143 की इनिंग के बारे में कहा कि उनके पास काफी समय बचा था, लेकिन एक ऐसा शॉट खेल बैठे जिसमें वह पूरी तरह केंद्रित नहीं थे और इस कारण उनकी पारी समाप्त हो गई. गिल को लेकर वैभव ने कहा, “मुझे उनसे बहुत प्रेरणा मिली, क्योंकि मैंने उनके खेल को देखा था. 100 और 200 रन बनाने के बाद भी, उन्होंने खेलना जारी रखा और टीम को आगे बढ़ाया. मेरे दिमाग में था कि मैं और अधिक खेल सकता था, क्योंकि मेरे पास बहुत समय बचा था. 20 ओवर बचे हुए थे. एक शॉट ऐसा था, जिसमें मैं अपना 100% नहीं दे पाया, जिसके कारण मैं आउट हो गया. मैं उनकी तरह लंबे समय तक खेलने की कोशिश करूंगा.”
अपने अगले लक्ष्य को लेकर वैभव ने बताया कि वह वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक बनाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि वह अगला मैच पूरा 50 ओवर खेलने का प्रयास करेंगे ताकि टीम के लिए ज्यादा से ज्यादा रन बना सकें. उनकी पारी पर सभी ने बधाई दी, बाकी तो होटल जाने के बाद पता चलेगा. 14 वर्षीय बल्लेबाज ने कहा, “अगले मैच में ट्राई करूंगा कि 200 करूं अभी और पूरे 50 ओवर खेलूं. जितने मैं रन करूंगा टीम को फायदा मिलेगा. अगले मैच में मैं कोशिश करूंगा पूरा मैच खेलूं, यही मेरा फोकस रहेगा.”
वैभव सूर्यवंशी ने अपनी पारी में 14 चौके और 10 छक्के लगाए, लेकिन 143 रन बनाकर बेन मेयस की गेंद पर वह आउट हो गए. इस पारी की बदौलत उन्होंने पाकिस्तान के कामरान गुलाम के सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड तोडा, जिन्होंने 53 गेंद पर 100 रन बनाए थे, जबकि वैभव ने 52 गेंद में इसे पूरा किया. वहीं उन्होंने सबसे कम उम्र में बांग्लादेश के नजमुल हुसैन शांतो के द्वारा 14 वर्ष और 243 दिन में बनाए गए शतक का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. भारत इंग्लैंड के खिलाफ यह अंडर-19 सीरीज पहले ही जीत चुका है और अब केवल एक मैच बाकी है.
आकाश दीप की गेंद थी बैक-फुट नो-बॉल? जो रूट के विकेट पर उठे सवाल, क्या कहता है ICC का रूल
वैभव सूर्यवंशी की सीनियर टीम में तेजी से होगी एंट्री अगर… रवि शास्त्री ने बताया ये तरीका
रिटायरमेंट के बाद क्रिकेट पर विराट कोहली का पहला पोस्ट, ‘स्टारबॉय’ गिल के लिए कही ये बात