विजय माल्या हाल ही में राज शमानी पॉडकास्ट में शामिल हुए, जहां उन्होंने आईपीएल और आरसीबी के उद्भव पर बात की. उन्होंने बताया कि वे शुरुआत में ललित मोदी से मिले और उस समय वे तीन टीम खरीदना चाहते थे, लेकिन अंत में आरसीबी पर बात बनी. इसी शो के दौरान उन्होंने बताया कि मुंबई इंडियंस के लिए भी उन्होंने बोली लगाई थी, लेकिन अंबानी के हाथों बाजी हार गए. हालांकि भारत में बैंक फ्रॉड मामले में पड़ने की वजह से माल्या को अपनी टीम के साथ 2016 में भारत भी छोड़ना पड़ा.
इन चार खिलाड़ियों को चुनेंगे माल्या
इसी दौरान उनसे पूछा गया कि अगर आज फिर से आरसीबी खड़ी करनी हो तो माल्या ने कहा कि जसप्रीत बुमराह नंबर वन पसंद होंगे. उन्होंने आगे कहा, “हाँ, अगर सपने सच हो सकें, तो मैं सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत और केएल राहुल को चुनूंगा. अगर ये चार खिलाड़ी मेरे पास होंगे तो मुझे और किसी की ज़रूरत नहीं पड़ेगी और हम निश्चित रूप से ट्रॉफी जीत लेंगे.”
12 लाख रुपये थी विराट कोहली की पहली IPL कमाई
विजय माल्या ने बताया कि उन्होंने आरसीबी के साथ विराट कोहली को अंडर-19 के समय ही खरीदा था. विराट कोहली को 2008 के आईपीएल में 12 लाख रुपये में खरीदा गया था. अगले दो साल 2010 तक उन्हें यही रकम मिली थी. माल्या ने बताया कि उनका ध्यान युवा खिलाड़ियों की ओर था और यह ड्रॉ के जरिए होता था, अंत में मेरी किस्मत अच्छी रही. मुझे चुनने का मौका मिला और मैंने तुरंत विराट को चुना.
माल्या ने आगे कहा, “देखिए, मैं सच कहूँ तो, चयन प्रक्रिया से ठीक पहले मैंने उन्हें देखा था जब वे अंडर-19 विश्व कप खेल रहे थे, और मैं उनकी प्रदर्शन से बहुत प्रभावित हुआ. इसलिए मैंने उन्हें चुना. और अब 18 साल बाद भी वे वहीं हैं, यह वाकई अद्भुत है. वे उस समय एक युवा खिलाड़ी थे, लेकिन ऊर्जा से भरपूर और बहुत प्रतिभाशाली थे. और आज वे भारत के महानतम क्रिकेटरों में से एक हैं.”
‘उसकी बल्लेबाजी से मेरी मां भी परेशान हो जाती थी’, रोहित शर्मा ने बताया; किसको आउट करना था सबसे मुश्किल
कौन हैं RCB के निखिल सोसाले? बेंगलुरु मामले में हुए गिरफ्तार, पूरे IPL 2025 पत्नी भी छाई रहीं
‘सोचा अंगूठा कटवा दूं’, क्रिकेटर ने बताया स्याह सच, महीनों खेल से रहा दूर अब भारत के खिलाफ टेस्ट में करेगा वापसी