‘… हमेशा 20 विकेट लेना चाहते थे’, कोहली की तारीफ में जडेजा ने गढ़े कसीदे

Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की है. जडेजा ने उनकी टेस्ट कप्तानी पर खुलकर बात की है और उन्हें एक शानदार कप्तान बताया है. कोहली देश के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं और उनका जीतने का प्रतिशत 58 से भी ज्यादा रहा है. वह दुनिया के चौथे सबसे सफल टेस्ट कप्तान रहे हैं.

By AmleshNandan Sinha | May 29, 2025 4:49 PM
an image

Virat Kohli: भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने टेस्ट क्रिकेट में पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की सकारात्मक सोच और उनके कभी हार न मानने वाले जज्बे की सराहना की. उन्होंने कहा कि कोहली हमेशा टेस्ट मैच में विपक्षी टीम के पूरे 20 विकेट लेने की सोच रखते थे, चाहे हालात जैसे भी हों. विराट की कप्तानी में भारत ने 68 टेस्ट में से 40 मैच जीते, 17 हारे और 11 ड्रॉ रहे. उनका जीत प्रतिशत 58.82 रहा, जो उन्हें भारत का सबसे सफल टेस्ट कप्तान बनाता है. टेस्ट जीत के मामले में विराट दुनिया के चौथे सबसे सफल कप्तान हैं. उनसे ऊपर साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ (109 में 53 जीत), ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (77 में 48 जीत) और स्टीव वॉ (57 में 41 जीत) हैं. always wanted to take 20 wickets Ravindra Jadeja praised Virat Kohli

कोहली हैं एशिया में सबसे अधिक टेस्ट जीतने वाले कप्तान

एशिया में सबसे अधिक टेस्ट जीतने वाले कप्तान भी विराट कोहली ही हैं. जडेजा ने अश्विन के यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा, ‘विराट कोहली का रवैया हमेशा पॉजिटिव रहा है, खासकर टेस्ट क्रिकेट में. खास बात यह थी कि वह हमेशा टेस्ट में 20 विकेट लेना चाहते थे. चाहे घरेलू मैदान हो या विदेशी, 3-4 सेशन बाकी हों या 45 ओवर, वह कभी हार नहीं मानते. उनकी सोच हमेशा सकारात्मक रहती है.’ जडेजा ने अंडर-19 के दिनों को याद करते हुए कहा कि तब से ही विराट की सफलता तय लग रही थी.

बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

उन्होंने कहा, ‘हम जानते थे कि विराट सफल होंगे, क्योंकि जैसे उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रन बनाए, वैसे ही अंडर-19 में भी बनाए थे. हमें यकीन था कि वह भारत के लिए नंबर 3 पर खेलना जारी रखेंगे. लंबे समय तक उनके साथ ड्रेसिंग रूम साझा करना अच्छा अनुभव रहा और उनके रिकॉर्ड व उपलब्धियां प्रेरणादायक रहीं.’ 36 वर्षीय विराट कोहली ने बतौर टेस्ट कप्तान भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 68 मैचों में 54.80 की औसत से 5,864 रन बनाए, जिसमें 20 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं.

कोहली का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 254 रन है

विराट कोहली का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 254 रन है. बतौर टेस्ट कप्तान, बल्लेबाजों की सूची में वह चौथे स्थान पर हैं. उनसे आगे ग्रीम स्मिथ (8,659 रन), एलन बॉर्डर (6,623 रन) और रिकी पोंटिंग (6,542 रन) हैं. 12 मई को, इंग्लैंड के खिलाफ बहुप्रतीक्षित पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से ठीक पहले विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दुनिया को चौंका दिया था. अपने टेस्ट करियर में उन्होंने 123 मैचों में 46.85 की औसत से 9,230 रन बनाए, जिसमें 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं. वह टेस्ट क्रिकेट में भारत के चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, उनसे आगे सचिन तेंदुलकर (15,921), राहुल द्रविड़ (13,265) और सुनील गावस्कर (10,122) हैं.

ये भी पढ़ें…

धोनी ही नहीं बिहार के एक और महेंद्र सिंह ने रवींद्र को बनाया था ‘सर जडेजा’, खुद खोला बड़ा राज

‘इंग्लैंड दौरे के लिए अंदाजे से चुनी गई है भारतीय टीम’, गौतम गंभीर के ऊपर पूर्व क्रिकेटर का जोरदार हमला

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version