Virat kohli anniversary : विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के बीच एक वक्त हो गया था ब्रेकअप, आज ऐसी है बाॅडिंग

क्रिकेट जगत के हीरो और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली आज अपनी शादी की सालगिरह मना रहे हैं. विराट कोहली और बाॅलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की शादी 11 नवंबर 2017 में हुई थी.

By Rajneesh Anand | December 11, 2023 1:43 PM
an image

क्रिकेट जगत के हीरो और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली आज अपनी शादी की छठी सालगिरह मना रहे हैं. विराट कोहली और बाॅलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की शादी 11 नवंबर 2017 में हुई थी.

अनुष्का और विराट ने गुपचुप तरीके से इटली में शादी की. इस शादी में उनके करीबी दोस्त और रिश्तेदार ही शामिल हुए थे. विराट और अनुष्का 2021 में एक बच्ची के माता-पिता बने. बच्ची का नाम कपल ने वामिका रखा है. वामिका अर्थ देवी दुर्गा का रूप है.

अनुष्का और विराट 2013 से रिश्ते में थे और उन्होंने लगभग चार साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी की. शादी के बाद इस चर्चित कपल को विरुष्का नाम दिया गया है. इन दोनों का इश्क क्रिकेट के ग्राउंड पर कई बार दिख चुका है, जब दोनों ने एक दूसरे को Flying kiss दिया है.

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के रिश्ते में एक बार दरार भी आया था, जब दोनों ने एक दूसरे को अनफाॅलो कर दिया था. लेकिन बाद में विराट कोहली के एक पोस्ट ने सबकुछ बदल दिया.

विराट कोहली ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में यह कहा था कि अनुष्का उन्हें हमेशा पाॅजिटिव एनर्जी देती हैं, वे उनकी ताकत हैं. इस पोस्ट के बाद उनके बीच की बाॅडिंग और बेहतर हो गई.

विराट और अनुष्का भारत के एक चर्चित कपल हैं, जिनपर सबकी नजरें रहतीं हैं. ये दोनों साथ में कई एड फिल्म कर चुके हैं और फैंस के चहेते हैं. विरुष्का की बाॅडिंग बेहतरीन हैं और दोनों बेस्ट कपल हैं.

विराट कोहली की तुलना क्रिकेट जगत के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर से होती है. विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के एक दिवसीय मैचों में 49 शतक के रिकाॅर्ड को तोड़ा और अभी दुनिया के एकमात्र बैटर हैं, जिन्होंने 50 शतक जड़ा है.

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा सोशल मीडिया में भी काफी सक्रिय रहते हैं और एक दूसरे के साथ तस्वीरें शेयर करते हैं. अनुष्का शर्मा वेजिटेरियन हैं तो विराट कोहली वीगन फूड पर रहते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version