Virat Anushka Anniversary: बेहद फिल्मी है अनुष्का-विराट की लवस्टोरी, ऐड में थामा था पहली बार एक दूसरे का हाथ

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली आज अपनी 6वीं शादी की सालगिरह मना रहे हैं. कुछ सालों तक साथ रहने के बाद, दोनों ने 11 दिसंबर, 2017 को इटली के टस्कनी में 800 साल पुराने हेरिटेज विला बोर्गो फिनोचिएटो में अपने प्यार पर मुहर लगा दी. तब से, यह जोड़ी फैंस के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर है.

By Ashish Lata | December 11, 2023 2:26 PM
an image

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली बॉलीवुड के फेवरेट कपल में से एक है. स्टार्स की जोड़ी सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा पॉपुलर है. ऐसे में आज ये जोड़ी अपनी 6वीं वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहा है. आइये जानते हैं उनकी लवस्टोरी शुरू कैसे हुई.

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की पहली मुलाकात एक टीवी ऐड शूट के दौरान हुई थी. यही से उनकी दोस्ती हुई और स्टार्स को कई जगहों पर एक साथ घूमते-फिरते स्पॉट किया गया. उन्होंने सबका ध्यान तब खींचा, जब 2014 में दक्षिण अफ्रीका दौरे से भारतीय टीम के मुंबई पहुंचने के बाद विराट सीधे अनुष्का के घर पहुंचे.

हालांकि अनुष्का शर्मा और विराट ने अपने रिलेशनशिप को किसी से छुपाकर नहीं रखा. उन्होंने दुनिया के सामने अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया. एक्ट्रेस को अक्सर क्रिकेटर संग विदेश में घूमते हुए देखा जाता था.

दोनों के बीच प्यार इस कदर था, जहां अनुष्का को अक्सर विराट के साथ उनके क्रिकेट मैच में जाते हुए देखा जाता था. वहीं क्रिकेटर भी फिल्म के सेट पर अभिनेत्री से सरप्राइज विजिट करते रहते थे.

अनुष्का और विराट ने साल 2017 में मीडिया की चकाचौंध से दूर, इटली के टस्कनी में एक ड्रीमी वेडिंग की. उनकी शादी में सिर्फ घरवालें शामिल हुए थे. बाद में कपल ने मुंबई और दिल्ली में बड़ी सी रिसेप्शन पार्टी दी थी.

उनकी शादी की तस्वीरें आज भी सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. जहां अनुष्का अपने हल्के गुलाबी रंग के लहंगे में किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही थीं, वहीं विराट बिल्कुल उनके राजकुमार की तरह आकर्षक लग रहे थे.

फिल्मफेयर के साथ 2019 के एक इंटरव्यू में, अनुष्का से पूछा गया कि ‘आपने शादी को सीक्रेट कैसे किया?’ उन्होंने कहा, “हम इसे नॉर्मल रखना चाहते थे. हम नहीं चाहते थे कि इसमें कोई लाइमलाइट हो और मीडिया अटेनशन हो, जो हमें याद दिलाए कि हम सेलिब्रिटी हैं.”

अनुष्का शर्मा ने आगे कहा, “हम अपने माता-पिता और भाई-बहनों के साथ थे, जिन्होंने हमारे लिए बहुत त्याग किया है, हमारे सबसे करीबी दोस्त, जिन्होंने हमारे सबसे बुरे समय में हमारा साथ दिया है.”

जब अनुष्का से विराट कोहली के साथ उनकी शादीशुदा जिंदगी के बारे में पूछा गया तो एक्ट्रेस ने कहा था कि उन्होंने अपने ‘सबसे अच्छे दोस्त और ‘कॉन्फिडेंट’ से शादी की है. उन्होंने कहा कि उसकी शादी ‘उससे हुई जिससे वह बहुत प्यार करती थी.

अनुष्का और विराट ने 11 जनवरी, 2021 को अपनी बेटी वामिका का स्वागत किया. उन्होंने 1 फरवरी, 2021 को एक इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से इस खबर की पुष्टि की, क्योंकि उन्होंने छोटी वामिका के साथ अपनी पहली तस्वीर साझा की थी. पिछले कुछ महीनों से, अनुष्का की दूसरी प्रेग्नेंट के बारे में अफवाहें फैल रही हैं, लेकिन अभिनेता ने अभी तक उन पर प्रतिक्रिया नहीं दी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version