इंग्लैंड में भारी पड़ेगा विराट का फैसला, नवजोत सिद्धू ने बताया- सही सोच से क्या गलत कर रहे कोहली?

Navjot Singh Sidhu on Virat Kohli Retirement: विराट कोहली के रिटायरमेंट की चर्चा इन दिनों जोरों पर है. इंग्लैड दौरे से पहले कोहली के इस निर्णय पर ब्रायन लारा ने सलाह दी है कि उन्हें इस पर फिर से सोचना चाहिए. वहीं नवजोत सिंह सिद्धू ने इस निर्णय को सही सोच वाला, लेकिन भारत के लिए नुकसानदेह बताया.

By Anant Narayan Shukla | May 11, 2025 12:39 PM
an image

Navjot Singh Sidhu on Virat Kohli Retirement: हाल ही में विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायर होने का फैसला किया है. यह फैसला इंग्लैंड में होने वाले टेस्ट सीरीज के कुछ ही दिन पहले आया है. ऐसे में भारत के कई दिग्गजों का मानना है कि विराट के इस फैसले से आने वाली सीरीज में भारत को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. विराट के संन्यास पर क्रिकेट जगत से कुछ प्रतिक्रियाएं आई हैं, जिसमें सबसे पहले ब्रायन लारा ने टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि विराट को मनाया जाएगा, आने वाली सीरीज में उनका एवरेज 60 से ऊपर रहने वाला है. इस कमेंट के बाद भारत के पूर्व बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू ने भी टिप्पणी की है. 

सोशल मीडिया पे एक विडियो शेयर करते हुए विराट को अपने फैसले पर वापस सोचने की सलाह दी. विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायर होने का फैसला इसलिए किया ताकि युवाओं को खेलने का मौका दिया जा सके. हालांकि नवजोत सिंह सिद्धू का मानना है कि उनका यह फैसला लेने का समय भारत के लिये इंग्लैंड में भारी पड़ सकता है. सिद्धू का मानना है की विराट की सोच सही है पर समय का चयन करने में विराट ने थोड़ी जल्दबाजी कर दी है. सिद्धू का कहां यही की भारत एक ऐसे दौर में जा रही है जिसे क्रिकेट का सबसे कठिन ‘लिट्मस टेस्ट’ भी माना जाता है. 

सिद्धू ने कहा, “मैं क्यू कह रहा हूँ कि वोह एक नाइट इन शाईनिंग आरमर, हमारी ढाल, हमारा आर्मर बन सकते है इंग्लैंड में, क्योंकि उन्हें अनुभव है.” आगे उन्होंने कहा, “रोहित शर्मा के जाने के बाद आपको यह समझ जाना चाहिए कि आप एक कम अनुभवी टीम को नहीं ले जा सकते.”

विराट कोहली की सुनील गावस्कर से की तुलना

अपनी बात को रखते हुए सिद्धू ने विराट कोहली की काफी प्रशंसा भी की और उनकी तुलना सुनील गावस्कर जैसे मंझे हुए खिलाड़ी से भी की. उन्होंने कहा, “1981, मेरा डैब्यू, रिलायंस वर्ल्ड कप. सुनील मनोहर गावस्कर को 103 बुखार. कप्तान कपिल देव अंदर आकार बोलते है की सनी बॉय कल गेम है तुम कैसा महसूस कर रहे हो, गावस्कर जी ने कहा की वह 50 पर्सेन्ट पर है. इस बात पर कपिल देव साहब के चेहरे पर एक काफी सुंदर मुस्कान आई और उन्होंने कहा की सुनील गावस्कर का 50 भी बाकी सभी खिलाड़ियों के 100 पर्सेन्ट से भी कई ज्यादा है.” उन्होंने इसी बात को विराट से जोड़ते हुए कहा, “विराट कोहली के लिए यह बिल्कुल सही है. तो मुझे लागता है की विराट कोहली को स्टॉप कप्तान. ताकि जब 7-8 महीने हालात कठिन हो तब वे आगे से लीड कर पाए.”

सिद्धू के मुताबिक बीसीसीआई को कोहली की सख्त जरूरत है. इसी बात पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, “बीसीसीआई को चाहिए की भारत की साख के लिए, भारत के प्रभाव के लिए, कोहली साहब को यह कहा जाए कि भाई ठीक है हम आपकी भावन की कदर करते है लेकिन भारतवर्ष को आपकी जरूरत है.”

इंग्लैंड दौर पर टीम इंडिया का अपडेट

इंग्लैंड दौरे पर भारत को पहला टेस्ट 20 जून से खेलना है. इस सीरीज के लिए बीसीसीआई जल्दी ही टीम की घोषणा कर सकता है. हालांकि रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद बोर्ड कप्तान के लिए भी नए खिलाड़ी पर विचार कर रहा है. इसी सीरीज से भारत का WTC 2025-27 साइकल की भी शुरुआत होगी, जिसके लिए मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 35 खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया है.  अब देखना है कि विराट अपने निर्णय पर डटे रहते हैं या मनाने पर मानते हैं.  

इनपुट- ऋषिका पोद्दार.

इंग्लैंड दौरे से डर रहे विराट कोहली! रिटायरमेंट आशंका पर काउंटी क्रिकेट ने चिढ़ाया, लोगों ने लगाई क्लास

मैं समझता हूं कि…, रोहित शर्मा के संन्यास पर सौरव गांगुली का हैरान करने वाला बयान

वैभव सूर्यवंशी का ‘चालीसा’ से गुणगान, IPL 2025 में शतक के बाद भक्ति रंग में क्रिकेट गाथा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version