Virat Kohli: रणजी ट्रॉफी के दिल्ली बनाम रेलवे मैच में विराट कोहली की वापसी को लेकर दर्शकों में गजब का खुमार छाया था. विराट के क्रिकेट के फैंस उनके बैटिंग की एक झलक पाने के लिए 3 बजे रात से ही लाइन में लगे थे. दिल्ली के अपने स्टार का क्रिकेट खेल देखने के लिए रणजी के मैचों में दर्शकों की संख्या ने भी रिकॉर्ड बना दिया. लेकिन शुक्रवार को अरुण जेटली स्टेडियम में रेलवे के खिलाफ लीग चरण के मैच के दूसरे दिन विराट कोहली की रणजी ट्रॉफी में वापसी सिर्फ 15 गेंदों तक ही सीमित रही. विराट को आउट करने के बाद गेंदबाज का आक्रामक सेलीब्रेशन भी गजब का रहा.
अपने घरेलू दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट और गड़गड़ाहट के बीच कोहली की शुरुआत अच्छी नहीं रही और रेलवे के तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान ने उनका ऑफ स्टंप गिरा दिया. अच्छी लेंथ की फुलर साइड पर आने वाली गेंद पर आगे बढ़ते हुए कोहली ने लाइन के पार एक असामान्य स्वाइप करने का प्रयास किया. गेंद कोहली के ब्लेड से फिसलकर ऑफ स्टंप पर जा लगी. विराट कोहली 15 गेंद पर केवल 6 रन बनाकर आउट हो गए.
Ranji Trophy: विराट ने एक झटके में तोड़े 15000 दिल, आउट होते ही मिनटों में खाली हुआ स्टेडियम
विराट को आउट करने के बाद हिमांशु ने दोनों हाथों को भींचते हुए जोरदार आवाज लगाकर सेलीब्रेट किया. कोहली को पहले दोनों छोर पर ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों पर तेज गेंदबाजों ने परेशान किया था. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान उनके आउट होने का एक पैटर्न देखने को मिला था, जहां वे 9 पारियों में 8 बार विकेट के पीछे कैच आउट हुए थे. उन्होंने लाल गेंद के खेल में ऑस्ट्रेलिया में पांच मैचों की 9 पारियों में केवल 23.75 की औसत से 190 रन बनाए थे. वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों में 15.50 की औसत से केवल 90 रन बनाए थे. अब भारत में रणजी मैच में भी वे केवल 6 रन बना पाए हैं.
Virat Kohli Clean-Bowled by himanshu sangwan For 6 Runs In Ranji Trophy
— रतेन्द्र बुगालिया (@IMRatendraB) January 31, 2025
Now we can pray to Virat Kohli for the Champions Trophy and RCB in IPL
रणजी ट्रॉफी में विराट कोहली 6 रन पर क्लीन बोल्ड हुए
अब हम विराट कोहली से चैंपियंस ट्रॉफी और IPL में RCB के लिए प्रार्थना कर सकते हैं pic.twitter.com/o5GbqDOmyB
निराश प्रशंसक कोटला से बाहर निकले 36 वर्षीय कोहली के बाहर निकलने से स्टेडियम में सन्नाटा छा गया और दर्शकों का एक बड़ा हिस्सा तितर-बितर हो गया. साथ ही पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली पवेलियन में डगआउट में वापस चले गए. कोहली के विकेट ने एक छोटी सी गिरावट की शुरुआत की. हिमांशु सांगवान ने अपने अगले ही ओवर में दिल्ली के सलामी बल्लेबाज सनत सांगवान को भी आउट कर दिया. इससे पहले दिल्ली ने अपने कल के स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 41 रन बनाए थे. आज दूसरे दिन लंच तक दिल्ली ने कप्तान आयुष बडोनी की फिफ्टी की सहायता से 4 विकेट खोकर 164 रन बना लिए हैं, रेलवे के 241 रन के जवाब में वह अब भी 73 रन पीछे है.
विराट का 2012 में आखिरी रणजी ट्रॉफी मैच
नवंबर 2012 के बाद से कोहली का दिल्ली की जर्सी में यह पहला रणजी मैच है. कोहली ने 2012-13 रणजी ट्रॉफी में गाजियाबाद में एकमात्र मैच खेला था, जो उनके घर से ज्यादा दूर नहीं है. दिल्ली की ओर से खेलने के बाद कोहली ने गाजियाबाद के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में उत्तर प्रदेश का सामना किया, जिसमें उन्होंने दो पारियों में 14 और 43 रन बनाए, जिसमें उनकी टीम छह विकेट से हार गई.
विराट कोहली का रणजी ट्रॉफी में कैरियर
कोहली ने नवंबर 2006 में तमिलनाडु के खिलाफ अपने पदार्पण के बाद से प्रीमियर रेड-बॉल टूर्नामेंट में 23 मैच खेले हैं। कोहली अपने पहले मैच में केवल 10 रन पर आउट हो गए, लेकिन छह वर्षों में अपने अगले 22 मैचों में उन्होंने पाँच शतक और इतने ही अर्धशतक बनाए. कोहली ने 36 पारियों में 50.77 की औसत से 1574 रन बनाए हैं. कोहली का सर्वोच्च रणजी स्कोर भी दिल्ली में आया, जब उन्होंने नवंबर 2010 में बंगाल के खिलाफ तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 267 गेंदों में 173 रन बनाए थे.
रेलवे की पारी में कैसा रहा प्रदर्शन
वहीं इस मैच की बात करें तो पहले दिन रेलवे के विकेटकीपर-बल्लेबाज उपेंद्र यादव ने 177 गेंदों पर शानदार 95 रनों की पारी खेली, जिससे टीम ने 67.4 ओवर में 241 रन का स्कोर खड़ा किया. उन्होंने कर्ण शर्मा के साथ 104 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की, जिसमें कर्ण ने 106 गेंदों में अर्धशतक लगाया. इसके अलावा, हिमांशु सांगवान के साथ भी उन्होंने 59 रन जोड़े, जिसमें सांगवान ने 29 रन बनाकर रेलवे को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाने में मदद की. दिल्ली की ओर से तेज गेंदबाज नवदीप सैनी और स्पिनर सुमित माथुर ने प्रभावी गेंदबाजी करते हुए तीन-तीन विकेट झटके, जबकि तेज गेंदबाज सिद्धांत शर्मा और मनी ग्रेवाल ने दो-दो विकेट हासिल किए.
AUS vs SL: श्रीलंका ने अपने खाते में जोड़ा अनोखा शर्मनाक इतिहास, टूट गया 38 साल पुराना रिकॉर्ड
BCCI सिराज पर ध्यान दे वरना… आरपी सिंह ने इंग्लैंड सीरीज के बाद दे दी चेतावनी
जसप्रीत बुमराह के ऊपर BCCI की नजर टेढ़ी! गंभीर के इस पसंदीदा नियम से बढ़ेगी मुश्किल
‘रोहित शर्मा कब तक रहेंगे? शुभमन गिल तैयार हैं’, वनडे कप्तानी को लेकर मोहम्मद कैफ का दावा
कुत्ता, बिल्ली या सांप नहीं, लॉर्ड्स में पहुंची लोमड़ी, पूरे मैदान में लगाया चक्कर, देखें वीडियो