द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय सुपरस्टार को टेस्ट क्रिकेट से हाल ही में संन्यास लेने के बाद लॉर्ड्स में खेलने की इच्छा हो सकती है. इंग्लैंड की काउंटी क्रिकेट टीम मिडलसेक्स ने कोहली को साइन करने में गंभीर दिलचस्पी है. मिडलसेक्स के क्रिकेट निदेशक एलन कोलमैन ने इस रिपोर्ट में कहा, “विराट कोहली अपनी पीढ़ी के सबसे प्रतिष्ठित खिलाड़ी हैं, इसलिए निश्चित रूप से हम उनसे बातचीत करने में रुचि रखते हैं.”
मिडलसेक्स पहले भी लॉर्ड्स जैसे प्रतिष्ठित मैदान का इस्तेमाल बड़े विदेशी खिलाड़ियों को लुभाने के लिए कर चुका है. कोहली के पुराने दोस्त, दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स, 2019 में टी20 ब्लास्ट में मिडलसेक्स के लिए खेल चुके हैं. वहीं न्यूजीलैंड के केन विलियमसन ने भी मिडलसेक्स के साथ करार किया है और वह इस सीजन ‘द हंड्रेड’ में लंदन स्पिरिट के लिए भी खेलेंगे. इसके साथ ही भारत के कई खिलाड़ी, जिनमें चेतेश्वर पुजार, शार्दुल ठाकुर, अर्शदीप सिंह, करुण नायर और केएस भरत जैसे खिलाड़ी अब भी अनुबंधित हैं और समय-समय पर खेलते हैं.
फिलहाल काउंटी चैंपियनशिप क्रिकेट का पहला डिवीजन खेला जा रहा है. जिसमें यॉर्कशायर, सरे और लीसेस्टशायर जैसी टीमें हैं. वहीं मिडलसेक्स फिलहाल काउंटी चैम्पियनशिप के दूसरे डिवीजन में है. वे सितंबर में डर्बीशायर और ग्लूसेस्टरशायर के खिलाफ लॉर्ड्स में मुकाबले खेलेंगे. अगर डील हो जाती है, तो फैन्स कोहली और विलियमसन को एक साथ फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बल्लेबाजी करते देख सकते हैं. इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि काउंटी के अधिकारी कोहली को लाने की लागत आपस में बांटने को तैयार हैं.
आपको बता दें कि विराट कोहली इससे पहले भी काउंटी चैम्पियनशिप खेलने में रुचि दिखा चुके हैं. 2018 में इंग्लैंड दौरे से पहले उन्होंने सरे के लिए साइन किया था, लेकिन गर्दन की चोट के कारण वह उस अनुबंध को पूरा नहीं कर सके थे. कोहली के पास लंदन में एक घर भी है, जो मिडलसेक्स के लिए फायदेमंद हो सकता है.
वहीं इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम की घोषणा से पहले विराट के संन्यास ने टीम इंडिया में एक अधूरापन पैदा कर दिया है. बीसीसीआई को उनकी नंबर चार की जगह भरने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. ऐसा माना जा रहा था कि बोर्ड 23 मई तक सीनियर टीम की घोषणा कर सकता है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो यह आईपीएल 2025 के रीस्टार्ट होने के बाद कुछ दिन और आगे खिसक सकता है.
IPL 2025 Playoff: 58 मैचों के बाद भी किसी को नहीं मिला प्लेऑफ का टिकट, ऐसा है सभी का समीकरण
Video: फैंस ही नहीं सफेद कबूतरों ने भी कोहली को दी बधाई, आसमान में दिखा गजब का नजारा
अपनी इच्छा से नहीं छोड़ा टेस्ट! विराट के संन्यास पर गांगुली हैरान, BCCI को चेताया, IPL 2025 फाइनल पर भी बोले