कोहली के नीचे दब गई इस क्रिकेटर की पारी, ये ना होते तो सेमीफाइनल ना जीत पाता भारत!

Ind vs Aus Semi Final: कंगारुओं के खिलाफ भारत ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी कंगारुओं की टीम को भारतीय गेंदबाजों ने 264 के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया. वहीं बल्लेबाजी करने उतरी बल्लेबाजों ने शानदार बैटिंग की.

By Shashank Baranwal | March 5, 2025 11:19 AM
an image

Ind vs Aus Semi Final: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर भारत ने फाइनल मुकाबले में जगह पक्की कर ली है. इस जीत के साथ भारत ने लगातार 3 बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई. कंगारुओं के खिलाफ भारत ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी कंगारुओं की टीम को भारतीय गेंदबाजों ने 264 के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया. वहीं बल्लेबाजी करने उतरी बल्लेबाजों ने शानदार बैटिंग की. इस दौरान भले ही विराट कोहली ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को मुश्किल हालातों से निकाला था, लेकिन केएल राहुल की भी बल्लेबाजी को भी कम नहीं आंक सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus: हार्दिक के छक्के पर खुशी से उछल पड़ी गर्लफ्रेंड जैस्मीन वालिया! सोशल मीडिया पर वायरल हुआ रिएक्शन

यह भी पढ़ें- Watch Video: बाल-बाल बचे अंपायर, रोहित शर्मा के पावरफुल शॉट से बचने के लिए गिर पड़े जमीन पर

विराट कोहली ने खेली अर्धशतकीय पारी

265 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को 30 के स्कोर पर ही पहला झटका लग गया था. इसके बाद क्रीज पर विराट कोहली बल्लेबाजी करने उतरे. हालांकि, 13 रनों के बाद ही 43 के स्कोर पर कप्तान रोहित शर्मा के रूप में भारत को बड़ा झटका लगा था. इस दौरान विराट कोहली की सूझ-बूझ भरी पारी ने भारत को खेल में जिंदा रखा. इस दौरान विराट कोहली ने सिंगल-डबल करते हुए भारत के स्कोरबोर्ड बढ़ाते रहे. कोहली ने 98 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 85.71 के स्ट्राइक रेट से कुल 84 रन ही बना पाए. बाउंड्री लगाने के चक्कर में किंग कोहली एडम जंपा की गेंद पर बेन ड्वारशुइस की गेंद पर कैच थमा बैठे और शतक बनाने से चूक गए.

कोहली के नीचे दब गई इस क्रिकेटर की पारी

अक्षर पटेल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए के एल राहुल क्रीज पर आए. राहुल का बल्ला भी कंगारू गेंदबाजों पर जमकर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने 34 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 123.53 के स्ट्राइक रेट से 42 रन की नाबाद जिताऊ पारी खेला. राहुल ने भी मैदान पर काफी सूझबूझ से अपनी भूमिका अदा की थी. हालांकि, कोहली के नीचे केएल राहुल की क्रिकेटर पारी दब गई. केएल राहुल ने आखिर में जीत का छक्का लगाकर मैच को जल्दी खत्म कर दिया.

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus: सेमीफाइनल में हाथ पर काली पट्टी बांधकर मैदान पर क्यों उतरी भारतीय टीम, सामने आई बड़ी वजह

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version