भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी से सभी को चौका दिया है. विराट कोहली ने सोमवार को अपने आधिकारिक हैंडल पर एक गुप्त इंस्टाग्राम स्टोरी साझा की. फोटो में कोहली को सफेद टी-शर्ट पहने देखा जा सकता है और उनके चेहरे पर कुछ चोट के निशान हैं. उन्होंने अपनी नाक पर भी बैंड-एड लगा रखा था. मगर आप फोटो पर गौर करेंगे तो आप पाएंगे कि विराट कोहली के चेहरे पर एक मुस्कान थी और वह विक्ट्री का साइन दिखा रहे हैं. रविवार को, विराट कोहली को उनकी इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अगले महीने की आईपीएल 2024 मिनी नीलामी से पहले बरकरार रखा था. कोहली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट को कैप्शन दिया, ‘आपको दूसरे आदमी को देखना चाहिए.’ जिसके बाद उनकी ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो गई.
अपनी टीम के प्रति वफादार हैं विराट कोहली
बीते रविवार को सभी 10 आईपीएल टीमों के फ्रेंचाइजी ने नीलामी से पहले उन खिलाड़ियों की सूची की घोषणा की, जिन्हें उन्होंने रिटेन, रिलीज या ट्रेड किया है. पिछले साल कोहली ने इस बात का खुलासा भी किया था कि कई फ्रेंचाइजी ने उन्हें नीलामी में अपना नाम रखने के लिए कहा था. परंतु उन्होंने आरसीबी के प्रति वफादार रहने का फैसला किया. उन्होंने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मैंने इसके बारे में सोचा. हां, मैं इससे पीछे नहीं हटूंगा और मुझसे भी कई बार संपर्क किया गया है कि मैं किसी तरह नीलामी में आऊं, वहां अपना नाम दर्ज करूं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘और फिर मैंने इसके बारे में सोचा, मुझे ऐसा लगा जैसे दिन के अंत में हर किसी के पास एक्स संख्या वाले वर्ष होते हैं जो वे जीते हैं और फिर आप मर जाते हैं और जीवन आगे बढ़ता है. कई महान लोग हुए होंगे जिन्होंने ट्रॉफियां जीतीं लेकिन कोई भी आपको संबोधित नहीं करता उस तरह, ‘ओह, वह एक आईपीएल चैंपियन है या वह एक विश्व कप चैंपियन है.’
कोहली ने आरसीबी में बने रहने के पीछे का बताया कारण
कोहली ने आरसीबी में बने रहने के अपने फैसले के पीछे की मानसिकता के बारे में बताया, ‘यह ऐसा है जैसे कि यदि आप एक अच्छे व्यक्ति हैं, तो लोग आपको पसंद करते हैं, यदि आप एक बुरे व्यक्ति हैं, तो वे आपसे दूर हो जाते हैं और अंततः यही जीवन है.’
विश्व कप में कोहली का दिखा था ‘विराट’ रूप
भारत की सरजमीं में खेले गए विश्व कप 2023 में विराट कोहली ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था. मैच के दौरान कोहली ने कई बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया. जिसमें से एक रिकॉर्ड क्रिकेट जगत के भगवान कहे जाने वाले महान पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का था. कोहली ने पूरे विश्व कप के दौरान 765 रन बनाए और उनके कारनामों के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ चुना गया.
विराट कोहली के समर्थक हुए चिंतित
विराट कोहली के इस पोस्ट को देखने के बाद, विराट कोहली के समर्थक इस तस्वीर पर भरोसा नहीं कर पा रहे थे. सभी ने विराट कोहली कोहली की तस्वीर पर अपनी राय व्यक्त करनी शुरू कर दी. नीचे देखें ट्वीट.