Ranji Trophy: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली गुरुवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी मैच खेलते दिखे. कोहली की एक झलक पाने के लिए स्टेडियम में प्रशंसकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. कोहली की यह 12 साल से अधिक समय के बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी हुई है. उन्होंने रेलवे के खिलाफ दिल्ली के रणजी ट्रॉफी मैच के पहले दिन खूब सुर्खियाँ बटोरीं. सोशल मीडिया पर कोहली से जुड़े कई वीडियो वायरल हो रहे हैं और उनमें से एक में प्रशंसक स्टार को गेंदबाजी देने की मांग कर रहे हैं. उस समय विराट कोहली स्लिप में फील्डिंग कर रहे थे.
पहले दिन विराट नहीं कर पाए बल्लेबाजी
विराट के फैंस पहले दिन कोहली की बल्लेबाजी नहीं देख पाए, क्योंकि दिल्ली के कप्तान आयुष बदोनी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. रेलवे की टीम 241 रन पर ढेर हो गई और जवाब में स्टंप्स तक दिल्ली ने 1 विकेट पर 41 रन बना लिए थे. फैंस कोहली को बल्लेबाजी करते हुए देखने के लिए उत्सुक थे. हालांकि कुछ फैंस ने कोहली से गेंदबाजी करने का आग्रह किया.स्लिप में फील्डिंग कर रहे कोहली ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, क्योंकि वह अपने गेंदबाजों का उत्साहवर्धन करने में व्यस्त थे.
Ranji Trophy: कोहली ने DDCA कैंटीन से मंगवाया स्पेशल लंच, एक दिन पहले खाया था करी-चावल
Ranji Trophy: आयुष बडोनी की कप्तानी में खेल रहे हैं कोहली, विराट को देखने स्टेडियम में उमड़े फैंस
यहां देखें वीडियो
फैंस के साथ विराट ने की जमकर मस्ती
विराट फील्डिंग के दौरान लगातार फैंस का मनोरंजन करते रहे. मैच की बात करें तो उपेन्द्र यादव ने दिल्ली के गेंदबाजों पर हमला करते हुए 95 रनों की पारी खेली. हालांकि उनके शुरुआत के बावजूद रेलवे पहले दिन 241 रन पर ढेर हो गई. खेल के दूसरे दिन विराट कोहली के बल्लेबाजी करने की उम्मीद है. वह दिल्ली के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर उतरेंगे.
विराट की मौजूदगी से खिलाड़ियों में जोश
नवदीप सैनी, सिद्धांत शर्मा और मनी ग्रेवाल की तेज गेंदबाजी तिकड़ी ने सुबह की परिस्थितियों का फायदा उठाते हुए पहले सत्र में रेलवे के पांच विकेट 66 रन पर गिरा दिए, जिसके बाद उपेंद्र और अनुभवी स्पिनर कर्ण शर्मा (105 गेंदों पर 50 रन) ने छठे विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी की. मैदान पर कोहली की शानदार उपस्थिति ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों में जोश भर दिया और प्रशंसकों की अभूतपूर्व उपस्थिति ने खेल को और रोमांचक बना दिया. दूसरे दिन भी बड़ी संख्या में फैंस के स्टेडियम में मौजूद रहने की उम्मीद है.