Watch Video : मैदान में पहुंचीं नीता अंबानी, पकड़ लिया रोहित शर्मा का हाथ
Watch Video : मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए रोहित शर्मा ने 45 गेंद पर नाबाद 76 रन बनाए. इसमें चार चौके और छह छक्के शामिल हैंं. उनके शानदार प्रदर्शन से नीता अंबानी काफी खुश नजर आईं. वह खुद मैदान में चलकर आईं और बल्लेबाज को बधाई दी. दोनों की मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
By Amitabh Kumar | April 21, 2025 11:51 AM
Watch Video : मुंबई इंडियंस ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के एकतरफा मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को हरा दिया. मैच के बाद नीता अंबानी का एक वीडियो सामने आया है. इसने फैंस के दिल को छू लिया और सोशल मीडिया पर लोग वीडियो की जमकर चर्चा कर रहे हैं. वीडियो में नजर आ रहा है कि नीता मैच के बाद रोहित शर्मा के पास पहुंचीं. उन्होंने स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा को अच्छी बल्लेबाजी की बधाई दी. वीडियो में नजर आ रहा है कि नीता ने बल्लेबाजी का हाथ जोर से पकड़ा और हंसी मजाक करने लगीं. देखें वायरल वीडियो.
रोहित ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहे
स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा कि लंबे समय तक खराब फॉर्म के बावजूद उन्होंने अपनी क्षमता पर कभी शक नहीं किया. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल में लगाए गए अर्धशतक को उन्होंने अपने कौशल पर विश्वास का नतीजा बताया. मैच में 45 गेंदों पर नाबाद 76 रन बनाकर रोहित ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहे. उनकी इस पारी में चार चौके और छह छक्के शामिल थे. इससे मुंबई इंडियंस ने मुकाबला नौ विकेट से जीत लिया. यह रोहित का मौजूदा आईपीएल सत्र का पहला अर्धशतक है. इससे पहले वह लगातार कम स्कोर (0, 8, 13, 17, 18, 26) बनाकर पवेलियन लौट जा रहे थे.
रोहित शर्मा पर कब आता है अतिरिक्त दबाव ?
रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा कि लंबे समय तक रन न बनने पर खुद की क्षमता पर संदेह करना आसान होता है, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. उनके लिए अच्छी तैयारी और गेंद को सही से हिट करना महत्वपूर्ण था. उन्होंने कहा कि जब मानसिकता स्पष्ट होती है तो अच्छे परिणाम मिल सकते हैं. मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान ने यह भी कहा कि अगर कोई अपनी क्षमता पर शक करने लगे, तो उस पर अतिरिक्त दबाव आ सकता है.