Watch: ‘… पूरा फायदा उठाना’, आकाश दीप के काम आई कप्तान गिल की यह सलाह
Watch: भारतीय तेज गेंदबाज अकाश दीप ने इंग्लैंड के खिलाफ द ओवल टेस्ट में नाइटवॉचमैन के रूप में बल्लेबाजी करते हुए 66 रन की बहुमूल्य पारी खेली. उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ 107 रन की साझेदारी कर भारत को मजबूत स्थिति में पहुँचाया. आकाश दीप की इस पारी के पीछे कप्तान शुभमन गिल ने खुद बताया कैसे हुआ ये कारनामा.
By Aditya Kumar Varshney | August 3, 2025 2:59 PM
Watch, Shubhman Gill Advice to Akash Deep:भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अकाश दीप ने इंग्लैंड के खिलाफ द ओवल में खेले गए निर्णायक टेस्ट में एक ऐसी पारी खेली, जिसने सभी को चौंका दिया और भारतीय क्रिकेट इतिहास में उनका नाम स्वर्ण अक्षरों में दर्ज कर दिया. जब वे दिन 2 की समाप्ति के समय नाइटवॉचमैन के रूप में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरे, तो शायद ही किसी ने उम्मीद की थी कि वे ज्यादा देर टिक पाएंगे. लेकिन उन्होंने न सिर्फ टिककर बल्लेबाजी की, बल्कि 94 गेंदों में 66 रन की जुझारू पारी खेली और भारत को पहली पारी में 396 रन तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई.
कप्तान और कोच से मिली सराहना
अकाश दीप ने ओपनर यशस्वी जायसवाल के साथ तीसरे विकेट के लिए 107 रन की साझेदारी की, जो मैच की दूसरी पारी का टर्निंग पॉइंट साबित हुई. इससे पहले केएल राहुल और साई सुदर्शन जल्दी आउट हो चुके थे. अपनी पारी के बारे में अकाश ने कहा, “जब मैं रात को सोया था, तब मेरा मन था कि मुझे आउट नहीं होना है. अगर गेंद मुझे आउट भी करे, फिर भी मुझे आउट नहीं होना है. चाहे गेंद शरीर पर भी लगे, मैं खेलूंगा.”
यशस्वी जायसवाल ने अकाश की तारीफ करते हुए कहा, “उन्होंने जिस तरह से बल्लेबाजी की वो शानदार था. हम दोनों बीच में बातें कर रहे थे और एक-दूसरे का साथ दे रहे थे. उम्मीद है कि वो आगे भी ऐसा करते रहेंगे.”
कप्तान शुभमन गिल ने अकाश की तारीफ करते हुए कहा, “हम लंबे समय से गेंदबाजों से कह रहे हैं कि बल्ले से योगदान दो. जब वो आज सुबह बल्लेबाजी करने गए, हमने कहा कि अगर गेंद आपके रेडार में है तो उसका पूरा फायदा उठाना. उसके 66 रन किसी शतक से कम नहीं हैं.”
बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने बताया कि होटल की लिफ्ट में अकाश से बात हुई थी. उन्होंने कहा, “मैंने उनसे कहा था कि अगर गेंद रेंज में आए तो मारो, जबरदस्ती डिफेंस मत करो. पिछली दो पारियों में तुम आउट हो चुके हो. बहुत खुशी है कि एक तेज गेंदबाज ने टीम के लिए इतनी अहम फिफ्टी बनाई.”
गेंदबाजी में रचा इतिहास
इस मैच से पहले अकाश दीप ने एजबेस्टन में खेले गए टेस्ट में 10 विकेट लेकर भारत को इंग्लैंड पर 336 रन से ऐतिहासिक जीत दिलाई थी, जो उस मैदान पर भारत की पहली टेस्ट जीत थी. इस प्रदर्शन के दौरान उन्होंने इंग्लैंड में भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े दर्ज किए 10 विकेट लेकर 187 रन दिए. इससे पहले ये रिकॉर्ड चेतन शर्मा के नाम था, जिन्होंने 10 विकेट188 रन देकर लिए थे.
द ओवल में फिफ्टी बनाकर अकाश दीप ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की. वे इंग्लैंड दौरे पर दस विकेट लेने और पचास रन बनाने वाले 12वें खिलाड़ी बन गए, इस सूची में इमरान खान, शेन वॉर्न, ह्यूग ट्रंबल जैसे दिग्गज शामिल हैं.
अकाश का टेस्ट में यह पहला अर्धशतक था और उनका फर्स्ट क्लास औसत इस पारी से पहले सिर्फ 11.48 था. वे इस सदी में इंग्लैंड में नंबर 4 पर टेस्ट फिफ्टी लगाने वाले केवल चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए उनसे पहले यह कारनामा सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और शुभमन गिल कर चुके हैं.
तेज़ गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने कहा, “अकाश के लिए यह पारी बहुत जरूरी थी. जितने रन उन्होंने बनाए, उतना ही जरूरी था वह समय जो उन्होंने क्रीज पर बिताया. इससे टीम को बहुत बड़ा पुश मिला.”
इस ऐतिहासिक पारी और गेंदबाजी प्रदर्शन के बाद यह साफ हो गया है कि अकाश दीप अब सिर्फ गेंदबाज नहीं, बल्कि मुश्किल समय में टीम के लिए बैट से भी बड़ा योगदान देने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं.