ब्रेट ली कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के खिलाफ पाकिस्तान चैंपियंस को महज 75 रन का लक्ष्य मिला था. 6 ओवर में उनका स्कोर था 55/0, यानि जीत कुछ ही गेंदों की दूरी पर थी. पाकिस्तान पहले ही WCL 2025 के सेमीफाइनल में क्वालिफाई कर चुका था, ऐसे में ये एक बोनस जीत हो सकती थी. लेकिन पाकिस्तान सिर्फ 5 गेंदों बाद नहीं, बल्कि एक ‘18 गेंदों’ के ओवर की मदद से मैच जीत गया. यह ओवर डाला जॉन हेस्टिंग्स ने. हेस्टिंग्स ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल चुके हैं. वे दो ICC टूर्नामेंट (चैंपियंस ट्रॉफी और टी20 वर्ल्ड कप) का हिस्सा रहे और अभी महज 39 साल के.
हेस्टिंग्स का विवादास्पद 18 गेंदों का ओवर
उन्होंने अपने ओवर की शुरुआत 5 लगातार वाइड बॉल्स से की. इसके बाद 2 लीगल डिलीवरी फेंकी. इसके बाद हेस्टिंग्स ने 1 नो-बॉल और 1 वाइड गेंद डाली. इसके बाद उन्होंने अगले 4 में से 3 वैध गेंदें डाली. लेकिन अंत में फिर से उन्होंने 5 लगातार वाइड गेंदें फेंकी. कुल मिलाकर, पूरे ओवर में सिर्फ 5 वैध गेंदें फेंकी गईं और पाकिस्तान ने 10 विकेट से जीत हासिल की.
इतिहास में सबसे लंबे ओवर कौन से हैं?
अगर यह पेशेवर मैच होता, तो यह क्रिकेट इतिहास का दूसरा सबसे लंबा ओवर होता.हालांकि यह मैच ‘लीजेंड्स’ मैच था, इसलिए आधिकारिक रिकॉर्ड में शामिल नहीं किया जाएगा. लेकिन अगर यह प्रोफेशनल (लिस्ट ए, फर्स्ट क्लास या टी20) मुकाबला होता, तो हेस्टिंग्स का 18 गेंदों का ओवर क्रिकेट इतिहास में दूसरा सबसे लंबा ओवर होता.
प्रोफेशनल क्रिकेट इतिहास में अब तक के सबसे लंबे ओवरों में बर्ट वांस का 22 गेंदों का ओवर सबसे ऊपर है. उन्होंने 1990 मेंवांस ने वेलिंगटन की ओर से कैंटरबरी के खिलाफ एक प्रथम श्रेणी मैच में फेंका था, उनके ओवर में 77 रन भी बने थे. जबकि पाकिस्तान के मोहम्मद समी ने 17 गेंदों का ओवर डाला था. वनडे फॉर्मेट में खेले गए इस मैच में उन्होंने यह ओवर एशिया कप 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ फेंका था. इस लंबे ओवर के बदनाम दाग से वेस्टइंडीज के महान गेंदबाज कर्टली एम्ब्रोस भी पीछे नहीं हैं. उन्होंने 1997 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले गए टेस्ट मैच में 15 गेंदों का ओवर फेंका था.
क्या इंडिया चैंपियंस के लीजेंड्स इस बार खेलेंगे मैच
इस विवाद के बाद WCL 2025 पर सवाल खड़े हो गए हैं और क्रिकेट फैंस सोशल मीडिया पर इसकी निष्पक्षता को लेकर चिंता जता रहे हैं. मैच फिक्सिंग केवल एक तकनीकी अपराध नहीं है, यह नैतिक पतन का सबसे घिनौना रूप है. यह न सिर्फ खेल के परिणाम को बदलता है, बल्कि लोगों का भरोसा भी तोड़ता है, जो अपने आदर्शों को देखकर खेल में कदम रखते हैं. पाकिस्तान की जीत तय थी, इसके बाद भारत ने भी वेस्टइंडीज को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. भारत पाकिस्तान के बीच ही पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा. लेकिन क्या टीम इंडिया के दिग्गज इस बार भी बहिष्कार करेंगे?
ये भी पढ़ें:-
सेमीफाइनल में पहुंची इंडिया चैंपियंस, अब पाकिस्तान से मुकाबला, क्या भारत खेलेगा या होगा बहिष्कार?
टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी, जसप्रीत बुमराह आखिरी टेस्ट में खेलने को तैयार!
ओवल में पिच क्यूरेटर पर क्यों फायर हुए गौतम गंभीर, कोटक ने किया बड़ा खुलासा