बॉल आउट में दक्षिण अफ्रीका को पहले मौका मिला. उसकी ओर से जेजे स्मट्स और वेन पार्नेल ही स्टंप पर हिट करने में सफल रहे, जबकि विंडीज के पांचों गेंदबाज चूक गए. इस तरह अफ्रीका को जीत मिली. सुपर ओवर में बल्लेबाज 1 ओवर में ज्यादा से ज्यादा रन बनाकर विरोधी टीम को टारगेट देते हैं. लेकिन बॉल आउट में गेंदबाज विकेट पर हिट करते हैं और जो टीम सबसे ज्यादा बार विकेट पर मारती है, उसे विजेता घोषित किया जाता है. WCL के ओनर हर्षित तोमर पहले ही कह चुके थे कि वे 2007 के भारत-पाक बॉल आउट से प्रेरित हैं और सुपर ओवर के बजाय बॉल आउट को अपनाना चाहते हैं.
कैसा रहा मैच का हाल?
वहीं मैच की बात करें, तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी विंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही. कप्तान क्रिस गेल पहले ही ओवर में लौटे, स्मिथ और पोलार्ड भी नाकाम रहे. लिंडेल सिमंस (28) और वाल्टन (27) ने कुछ संघर्ष किया, लेकिन टीम 79 रन ही बना सकी. दक्षिण अफ्रीका की ओर से आरोन फैंगिसो ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए. डीएलएस मेथड के तहत अफ्रीका को 11 ओवर में 81 रन का लक्ष्य मिला. दक्षिण अफ्रीका की ओर से जेपी डुमिनी ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाए, जबकि सरेल इर्वी ने 27 और अमला ने 15 रन बनाए. डिविलियर्स सिर्फ 3 रन ही बना सके और पूरी टीम 11 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 80 रन ही बना सकी, जिसके बाद मैच बॉल आउट में गया. विंडीज के कॉट्रेल और एडवर्ड्स ने 2-2 विकेट लिए.
बारिश ने रद्द करवाया मैच
पहला मैच किसी तरह होने के बाद बारिश ने खलल डाला, इस वजह से इंग्लैंड चैंपियंस और ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के बीच चैंपियंशिप का तीसरा मुकाबला रद्द कर दिया गया. वहीं भारत पाकिस्तान के बीच 20 जुलाई को होने वाला मुकाबला भी भारतीय खिलाड़ियों के बहिष्कार के बाद रद्द कर दिया गया है.
भारतीय टीम ने बनाए 144 रन, इंग्लैंड ने 116 रन ही बनाकर जीता मैच, सीरीज में हुई बराबरी
भारत-पाकिस्तान के बीच नहीं होगा मुकाबला, WCL आयोजकों ने इस वजह से रद्द किया मैच
Record: 17 साल के इस गेंदबाज ने रचा इतिहास,हैट्रिक से धमाका कर लिया फाइव-फर