WCL T20: लगातार जारी है एबी डिविलियर्स का कहर, तीन दिन में ठोका दूसरा शतक, कंगारूओं का बनाया कीमा

WCL T20 में रिटायर्ड खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिल रहा है. साउथ अफ्रीका चैंपियंस के कप्तान एबी डिविलियर्स ने लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन दिन में दूसरी बार शतक जड़ा है. ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के खिलाफ खेलते हुए डिविलियर्स ने सिर्फ 39 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और कुल 123 रन बनाए, जिसमें 15 चौके और 8 छक्के शामिल रहे.

By Aditya Kumar Varshney | July 27, 2025 7:37 PM
an image

WCL T20: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का यह सीजन जारी है. इस लीग का यह दूसरा सीजन है और इस लीग में संन्यास ले चुके खिलाड़ियों का जलवा कायम है. कई दिग्गज खिलाड़ी इस चैंपियनशिप में लगातार अपने प्रदर्शन से सभी को चौंका रहे हैं. ऐसा ही कुछ किया है साउथ अफ्रीका के ताबड़तोड़ खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने. इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके इस खिलाड़ी का इस टूर्नामेंट में जलवा अभी भी कायम है. डिविलियर्स ने लीग के इस सीजन में अभी तक के अपने प्रदर्शन से न सिर्फ फैंस को बल्कि अन्य खिलाड़ियों को भी चौका दिया है.

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में एबी डिविलियर्स ने तीन मैचों के भीतर दूसरी बार शतक लगा दिया है. इस बार उन्होंने ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के खिलाफ शतक ठोका है. डिविलियर्स ने इस लीग में महज तीन दिन के अंदर दूसरा तूफानी शतक लगाया है. 

WCL T20: 39 गेंदों में लगाया शतक

साउथ अफ्रीका चैंपियंस के कप्तान एबी डिविलियर्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. इसके बाद कप्तान खुद सलामी बल्लेबाज जे.जे स्मट्स के साथ पारी का आगाज करने के लिए आए. इसके बाद दोनों ही अफ्रीकी खिलाड़ियों ने पारी की शुरूआत से ही कंगारू गेंदबाजों की क्लास लगाना शुरू कर दी. स्मट्स और डिविलियर्स ने गेंदबाजों के खिलाफ तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 187 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की. इस साझेदारी के दौरान कप्तान एबी डिविलियर्स ने 39 बॉल में अपना शतक पूरा किया. उन्होंने अपनी 123 रन की पारी के दौरान 15 चौके और 8 ताबड़तोड़ छक्के लगाए. 

साउथ अफ्रीका चैंपियंस के कप्तान एबी डिविलियर्स ने इस लीग में तीन दिन के अंतर यह दूसरा शतक जड़ा. पहला शतक उन्होंने इंग्लैंड चैंपियंस के खिलाफ 24 जुलाई 2025 को लगाया, जहां डिविलियर्स ने 116 रन की नाबाद पारी खेली थी. उस मैच को साउथ अफ्रीका ने 10 विकेट से अपने नाम किया था. 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कप्तान के अलावा दूसरे सलामी बल्लबाज जे.जे स्मट्स ने भी 85 रन की शानदार पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 53 बॉल का सामना किया जिसमें 10 चौके और 3 छक्के लगाए. इसके साथ ही अफ्रीकी चैंपियंस ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए 242 रन का लक्ष्य रखा है. साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 241 रन बनाए थे.

ये भी पढे…

IND vs ENG: भारतीय टीम को लगा एक और झटका, मैच के दौरान चोटिल हुआ ये खिलाड़ी

IND vs ENG: इस दिग्गज खिलाड़ी के रिकॉर्ड को धवस्त करेंगे गिल, 88 साल से नहीं टूट पाया यह महाकीर्तिमान

AUS vs WI: T20I में ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास, टीम इंडिया के इस रिकॉर्ड के बराबर पहुंचा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version