WCL T20: शाहिद अफरीदी ने फिर उगला जहर, इस पूर्व भारतीय खिलाड़ी को कहा ‘सड़ा अंडा’
WCL T20: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में भारत और पाकिस्तान के बीच 20 जुलाई को खेला जाने वाला मैच रद्द हुआ. इस मैच से भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों ने अपना नाम वापस ले लिया था. दरअसल पहलगाम में हुए हमले के बाद भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों ने इस मैच का बहिष्कार करने का सोचा था. वहीं अब इस मैच के रद्द होने पर पाकिस्तान चैंपियन के खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने इस भारतीय खिलाड़ी को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने इस खिलाड़ी को सड़ा अंडा तक बोल दिया.
By Aditya Kumar Varshney | July 21, 2025 10:54 AM
WCL T20, IND vs PAK: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का दूसरा सीजन 18 जुलाई से शुरू हो चुका है. WCLकेइस सीरीज में भारत और पाकिस्तान का मैच 20 जुलाई को होना था, लेकिन अप्रैल में पहलगाम में हुए आतंकी हमले को ध्यान में रखते हुए कई भारतीय खिलाड़ियों ने इस मैच में खेलने से मना कर दिया. इसके साथ ही मैच का बहिष्कार करने का भी फैसला लिया. भारतीय टीम के आगे मैनेजमेंट को झुकना पड़ा और अंत में मैच को रद्द करना पड़ा.
इस मैच के रद्द होने के पीछे मुख्य वजह में से एक पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी भी थे. अफरीदी ने कुछ समय पहले भारत के खिलाफ सोशल मीडिया पर जहर उगला था, इसके अलावा वह इस पाकिस्तान चैंपियन टीम का हिस्सा भी है. इसके बाद अब मैच सद्द होने पर शाहिद अफरीदी ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.
शाहिद ने भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले इस मैच को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा टीम इंडिया के भी कई खिलाड़ी इस मैच के रद्द होने से निराश थे और यह फैसला उन्होंने टीम के एक खिलाड़ी के कारण लिया था.
दरअसल Geosuper.tv के अनुसार मीडिया से प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा भारतीय टीम भी मैच न खेले जाने से निराश है और उन्होंने इसके लिए भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को जिम्मेदार ठहराया है. शिखर ने सर्वजनिक रूप से 11 जुलाई को इस बात की घोषणा की थी की वह इस लीग में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच का हिस्सा नहीं रहेंगे.
शाहिद अफरीदी ने मीडिया से बात करते हुए ही धवन को सड़ा अंडा कहा और उन पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों को खराब करने का भी आरोप लगाया.
इसके बाद अफरीदी बोलते है “खेल देशों को करीब लाते हैं और अगर आप खेल में ही राजनीति ले आए तो आप आगे कैसे बढेंगे.” उन्होंने कहा बिना बातचीत के कुछ भी सही नहीं हो सकता, इस तरह के मैचों का आयोजन चीजों को ठीक करने के लिए होता है.आगे बोले आप सभी जानते है कि एक ऐसा सडा हुआ अंडा होता है जो सब खराब कर देता है.
इसके बाद भी अफरीदी नहीं रूके और उन्होंने आग में घी डालते हुए कहा की धवन अपने देश के लिए शर्मिंदगी का कारण हैं. आगर भारतीय टीम को WCL में खेलना ही नहीं था तो वह यहां आए ही क्यों, उन्हें घर पर ही रहना चाहिए था.
अंत में अफरीदी ने कहा कि लगभग सभी भारतीय खिलाड़ियों ने मैच से पहले ट्रेनिंग की थी . मुझे लगात उन्होंने सिर्फ एक खिलाड़ी की वजह से मैच से अपना वापस लिया. इससे भारतीय टीम भी बहुत नाराज है. “वह सभी यहां खेलने आए थे. मैं आपको बता रहा हूं आपको देश के लिए एक अच्छा राजदूत बनना चाहिए न कि शर्मिंदगी का कराण.”