भारत-पाकिस्तान मैच आखिरी समय में क्यों हुआ रद्द, WCL ऑनर ने तोड़ी चुप्पी

WCL: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का आखिरकार सफल समापन हो गया. दक्षिण अफ्रीका की टीम चैंपियन बनी और एबी डिविलियर्स ने एक बार भी सभी को बता दिया कि उन्हें मिस्टर 360 डिग्री क्यों कहा जाता है. इन सब के बीच भारत और पाकिस्तान के मैच रद्द किए जाने से टूर्नामेंट चर्चा में रहा. भारतीय खिलाड़ियों ने नाम वापस लिया और आयोजकों को एक लीग मैच के अलावा सेमीफाइनल भी रद्द करना पड़ा. अब डब्ल्यूसीएल के मालिक ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ दी है. उन्होंने मैच रद्द करने के कारण बताए.

By AmleshNandan Sinha | August 3, 2025 6:17 PM
an image

WCL: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (डब्ल्यूसीएल) टूर्नामेंट के मालिक हर्षित तोमर ने आखिरकार इस बात पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है कि ग्रुप चरण में भारत बनाम पाकिस्तान मैच आखिरी समय में क्यों रद्द कर दिया गया. चिर-प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच मुकाबले से कुछ दिन पहले, सोशल मीडिया पर इस बात पर कड़ी आलोचना हुई थी कि कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बावजूद भारत के पूर्व क्रिकेटर पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के लिए राजी हो गए. उस आतंकी हमले में 26 पर्यटक मारे गए थे. शिखर धवन, सुरेश रैना, हरभजन सिंह, इरफान पठान और यूसुफ पठान ने मैच से एक दिन पहले ही मैच से नाम वापस ले लिया और अंततः आयोजकों को मैच रद्द करना पड़ा. Why India Pakistan match cancelled at last moment WCL owner break silence

सेमीफाइनल मैच भी हुआ रद्द

इसके बाद भारतीय चैंपियन टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल से भी नाम वापस ले लिया, जिसके परिणामस्वरूप पाकिस्तान फाइनल में पहुंच गया. यह उल्लेख करना आवश्यक है कि पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद से हर पहलू में पाकिस्तान का बहिष्कार करने की मांग बढ़ रही है. इसलिए यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि ग्रुप चरण में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच कराने की इच्छा रखने पर डब्ल्यूसीएल आयोजकों की आलोचना हुई. तोमर ने शुभंकर मिश्रा के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, ‘हम इंग्लैंड में टूर्नामेंट आयोजित करने जा रहे हैं, जिसका मतलब है कि 8-10 महीने पहले ही सब कुछ तय कर लिया गया था. हमारा कार्यक्रम दिसंबर में ही घोषित कर दिया गया था. चैंपियंस ट्रॉफी फरवरी में खेली गई थी. भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के खिलाड़ी वहां मिले थे और दोनों देशों के सरकारी अधिकारी भी एक-दूसरे से मिले थे.’

पहलगाम आतंकी हमले से फैंस गुस्से में

उन्होंने कहा, ‘पहलगाम में जो हुआ, उस पर मैं अपना दुख शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकता. हमने ऑपरेशन सिंदूर का समर्थन किया था. युद्ध हुआ और फिर उसे रोक दिया गया. फिर, दोनों देशों के बीच खेल सामान्य होने लगे. भारत और पाकिस्तान के बीच मैच आयोजित करने वाले हम पहले नहीं थे. इस बीच, हमने इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड से संपर्क किया और उन्हें दोनों देशों के बीच भू-राजनीतिक स्थिति के बारे में बताया.’ डब्ल्यूसीएल के मालिक ने यह भी कहा कि वह भारत सरकार की हर बात मानेंगे. उन्होंने कहा कि अगर सरकार पाकिस्तान के साथ किसी भी प्रतियोगिता में शामिल न होने का स्पष्ट निर्देश देती है, तो वह उसका पूरी तरह पालन करेंगे.

तोमर ने दिया एक-एक सवाल का जवाब

तोमर ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच डब्ल्यूसीएल मैच कराने की उनकी इच्छा को गलत नहीं ठहराया जा सकता, क्योंकि दोनों टीमें इस वर्ष के अंत में महिला विश्व कप और पुरुष एशिया कप में आमने-सामने होंगी. तोमर ने कहा, ‘महिला विश्व कप जल्द ही होने वाला है. भारत वहां पाकिस्तान से भिड़ेगा. एशिया कप की भी चर्चा हो रही है. आप ही बताइए, मैच कराने की चाहत में हम कहां चूक गए? आखिरी समय में चीजें बदलना मेरे लिए लगभग नामुमकिन था. मेरे पास बस यही विकल्प था कि मैं इस साल टूर्नामेंट न कराऊं.’

मैच रद्द करना एक कठिन फैसला

उन्होंने आगे कहा, ‘हमें ईसीबी से सभी तरह की अनुमति मिल गई थी. क्रिकेट एक भावना है. जैसे-जैसे मैच नजदीक आ रहा था, लोगों को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच की वास्तविकता का एहसास होने लगा. उन्होंने अपनी भावनाएं व्यक्त करनी शुरू कर दी. फिर हमें फैसला लेना पड़ा. मैच से दो दिन पहले हमें स्थिति की गंभीरता का एहसास हुआ. सोशल मीडिया पर एक अभियान चलाया गया.’ हालांकि, तोमर ने माना कि वह भारतीय दर्शकों की भावनाओं को समझने में असफल रहे. उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का आयोजन ही नहीं होना चाहिए था. उन्होंने अंत में कहा, ‘पूरी भारतीय टीम का पाकिस्तान के खिलाफ मैच न खेलने का फैसला था. सभी 15 खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलने का फैसला किया.’

ये भी पढ़ें…

‘मैं आपको प्रपोज करने वाला हूं…’, WCL ऑनर ने लाइव टीवी पर एंकर से कह दी दिल की बात

‘मैं बच्चा था, उसने कप्तानी करते हुए 754 रन बनाए’, गावस्कर ने गिल के सामने अपने रिकॉर्ड को छोटा बताया

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version