यूट्यूब पॉडकास्ट ‘फॉर द लव ऑफ क्रिकेट’ में दोनों खिलाड़ियों ने इंग्लैंड की आक्रामक बल्लेबाजी की तारीफ की और उन खास पलों को उजागर किया जिन्होंने मैच का रुख पलटा. इस जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए जोस बटलर ने कहा, “मुझे लगता है कि अगर लक्ष्य 450 रन भी होता, तब भी इंग्लैंड कोशिश करता. यह समय पर निर्भर करता, लेकिन उन्होंने जिस सहजता से 370 रन बनाए, वह शानदार था.”
IPL 2025 में शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात टाइटंस की कप्तानी में खेल चुके बटलर ने यह भी जोड़ा कि अगर लक्ष्य बड़ा होता तो जोखिम जरूर बढ़ता, लेकिन इंग्लैंड की बल्लेबाजी लाइन-अप, खासकर शीर्ष सात बल्लेबाजों में, इतनी क्षमता और आत्मविश्वास है कि वे खुद पर भरोसा करते हैं. बटलर ने जोर देकर कहा, “उन्हें थोड़ा ज्यादा जोखिम लेना पड़ता, लेकिन वे निश्चित रूप से उस लक्ष्य के पीछे जाते.”
बैजबॉल शैली में जीत के लिए ही खेलती है इंग्लिश टीम
उनका यह बयान कप्तान बेन स्टोक्स की उस रणनीति के अनुरूप है जिसमें वे कभी ड्रॉ के लिए नहीं खेलते. यही इंग्लैंड की बैजबॉल फिलॉसफी की पहचान बन चुकी है. कोच ब्रेंडन मैकुलम और स्टोक्स की जोड़ी में इंग्लैंड ने कई बार चौथी पारी में मुश्किल लक्ष्य का पीछा करने का साहसिक प्रयास किया है. अब जब इंग्लैंड 1-0 की बढ़त के साथ एजबेस्टन में दूसरे टेस्ट के लिए उतर रहा है, उनके पास न सिर्फ आत्मविश्वास है, बल्कि यह स्पष्ट इरादा भी है कि वे अपनी सीमाओं को लगातार आगे बढ़ाते रहेंगे. वहीं भारत के नए कप्तान शुभमन गिल के ऊपर इस मैच में जीत का दबाव होगा.
ICC ने अब T20I के नियम में किया बदलाव, नई व्यवस्था से असमानता होगी समाप्त
विराट-रोहित के मैच वाले सारे टिकट बिके, IND vs AUS सीरीज के चार महीने पहले ही फैंस ने थोक में बटोरे
पहला टेस्ट हार गया भारत, लेकिन खुश हैं दिग्गज क्रिकेटर्स, इसको बताया टीम का सकारात्मक पहलू