ऑस्ट्रेलिया ने मचाई तबाही, केवल 27 रन पर वेस्टइंडीज को किया ढेर, बन गया शर्मनाक रिकॉर्ड

WI vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को तीसरे टेस्ट में 176 रन से हराकर 3-0 से सीरीज जीत ली. पिंक बॉल टेस्ट में वेस्टइंडीज की दूसरी पारी सिर्फ 27 रन पर सिमटी, जो टेस्ट इतिहास का दूसरा सबसे कम स्कोर है. सैम कोन्स्टास की मिसफील्ड ने वेस्टइंडीज को 1955 के न्यूनतम स्कोर (26 रन) की बराबरी से बचा लिया.

By Anant Narayan Shukla | July 15, 2025 7:21 AM
an image

WI vs AUS: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का समापन हो गया. लेकिन वेस्टइंडीज के लिए यह शर्मनाक रहा. पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को किंग्सटन, जमैका में खेले गए मुकाबले में 176 रन की बड़ी जीत दर्ज कर फ्रैंक वॉरेल ट्रॉफी पर 3-0 से क्लीन स्वीप कर कब्जा जमाया. पिंक बॉल से खेले गए इस डे-नाइट मुकाबले में कंगारुओं ने वेस्टइंडीज की दूसरी पारी को महज 27 रनों पर समेट दिया, जो टेस्ट क्रिकेट इतिहास में अब तक का दूसरा सबसे न्यूनतम स्कोर है. टेस्ट इतिहास का सबसे कम स्कोर 26 रन है, जो न्यूजीलैंड ने 1955 में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था. अगर सैम कोन्स्टास की आखिरी समय की मिसफील्ड न होती, तो वेस्टइंडीज यह शर्मनाक रिकॉर्ड भी बराबर कर लेता.

पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की बढ़त

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 225 रन बनाए. इस पारी में कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं बना सका. स्टीव स्मिथ ने सर्वाधिक 48 रन और कैमरून ग्रीन ने 46 रन की पारी खेली. वेस्टइंडीज की ओर से शमार जोसेफ सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 विकेट चटकाए. जवाब में वेस्टइंडीज की पहली पारी 143 रनों पर सिमट गई. उनकी ओर से कोई भी बल्लेबाज 40 रन तक नहीं पहुंच सका. ऑस्ट्रेलिया के लिए बोलैंड ने तीन विकेट लिए जबकि कप्तान पैट कमिंस और जोश हेजलवुड ने दो-दो विकेट झटके. इस तरह कंगारुओं को पहली पारी में 82 रनों की अहम बढ़त मिली.

दूसरी पारी में वेस्टइंडीज का शर्मनाक प्रदर्शन

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने कैमरून ग्रीन के 42 रन की मदद से 121 रन बनाए. शमार जोसेफ ने ऑस्ट्रेलिया की पारी तबाह करते हुए केवल 27 रन देकर 5 विकेट झटके. वेस्टइंडीज के सामने 204 रन का लक्ष्य था, लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए उसकी शुरुआत ही तबाही भरी रही. मिचेल स्टार्क ने अपने पहले ही ओवर में तीन विकेट निकालकर विरोधी टीम को बैकफुट पर धकेल दिया. स्टार्क यहीं नहीं रुके उन्होंने 5वें ओवर में दो और विकेट लेकर वेस्टइंडीज की आधी टीम को सिर्फ 7 रन पर पवेलियन भेज दिया. पूरी टीम सिर्फ 14.3 ओवर में 27 रनों पर ढेर हो गई. स्टार्क ने कुल 7.3 ओवर में 9 रन देकर 6 विकेट चटकाए. बोलैंड को 3 और हेजलवुड को एक विकेट मिला. दिलचस्प बात यह रही कि पैट कमिंस को गेंदबाजी करने की जरूरत ही नहीं पड़ी.

स्टार्क की ऐतिहासिक परफॉर्मेंस

मिचेल स्टार्क को उनकी ऐतिहासिक गेंदबाजी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ और ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ के खिताब से नवाजा गया. इस मैच में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट का सबसे तेज पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड भी बनाया और इसी मैच में अपने करियर का 400वां टेस्ट विकेट भी पूरा किया.

आखिरी समय में उम्मीदों पर फिरा पानी, सिराज के आउट होते ही टूटे करोड़ों दिल; हारा भारत

IND vs ENG: लॉर्ड्स में कैसा है भारत का रिकॉर्ड, अब तक कितने मैच जीते, जानें

IND vs ENG: लॉर्ड्स में इंग्लैंड की जीत पर बोले स्टोक्स, इस खिलाड़ी को दिया जीत का श्रेय

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version